e-Passport launched: भारत सरकार ने हाल ही में ई-पासपोर्ट लॉन्च किया था। यह नया चिप-आधारित पासपोर्ट, पारंपरिक पासपोर्ट का एक मॉडर्न वर्जन है। इसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे पासपोर्ट ज्यादा सुरक्षित बनता है और ट्रैवल करना ज्यादा आसान हो जाता है। इस नए पासपोर्ट में एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है, जिसमें व्यक्ति की एन्क्रिप्टेड व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी सुरक्षित रूप से स्टोर रहती है। यह नया सिस्टम भारत द्वारा ट्रैवल दस्तावेज़ों को ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।

e-Passport क्या है?

ई-पासपोर्ट देखने में सामान्य भारतीय पासपोर्ट जैसा ही होता है लेकिन इसके पिछले कवर के अंदर एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। इस चिप में आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान (फेशियल रिकग्निशन) से जुड़ा डेटा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रूप से स्टोर रहता है। यह चिप अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स को फॉलो करती है जिससे किसी अनधिकृत व्यक्ति के लिए डेटा की नकल करना या उसमें छेड़छाड़ करना बेहद कठिन हो जाता है।

नेटवर्क की टेंशन खत्म! BSNL ने लॉन्च किया VoWiFi फीचर, बिना सिग्नल भी होगी कॉलिंग; ऐसे करें एक्टिव

इस अपग्रेड का मुख्य उद्देश्य पहचान की चोरी और पासपोर्ट धोखाधड़ी को कम करना है। इसके साथ ही दुनिया भर के इमिग्रेशन काउंटरों पर जांच प्रक्रिया को ज्यादा आसान और तेज़ बनाना है।

कौन बनवा सकता है ई-पासपोर्ट?

जो भी भारतीय नागरिक सामान्य पासपोर्ट के लिए पात्र है, वह अब ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें नया पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदक और पासपोर्ट नवीकरण (Renewal) कराने वाले लोग दोनों शामिल हैं। फिलहाल यह सेवा भारत के कुछ चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केंद्रों (PSK) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSK) पर उपलब्ध है। इसलिए आवेदन करने से पहले यह जांच लेना चाहिए कि आपके नज़दीकी केंद्र पर ई-पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

Upcoming Smartphones: हो जाइये तैयार! इस महीने आ रहे Realme, Redmi, Poco के नए स्मार्टफोन्स, धमाकेदार होंगे फीचर्स

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई?

-ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई करवाने का तरीका, सामान्य पासपोर्ट की तरह ही है।

-सबसे पहले आधिकारिक पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर या लॉगइन करें

-इसके बाद नए पासपोर्ट बनवाने या रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें

-अब तय फीस का भुगतान करें और PSK/POPSK के लिए अपॉइन्टमेंट बुक करें

-फिर अपॉइन्टमेंट की तारीख के दिन जरूरी दस्तावेजों के साथ अपॉइन्टमेंट सेंसर जाएं। यहां आपका बायोमीट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट्स और फोटोज रिकॉर्ड किया जाएगा।

-प्रोसेस पूरी होने और वेरिफिकेशन के बाद चिप लगा हुआ ई-पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

एप्लिकेशन फीस

एक रेगुलर ई-पासपोर्ट के लिए फीस, सामान्य पासपोर्ट जितनी ही है:

-36 पेज की बुकलेट के लिए 1500 रुपये

-60-पेज की बुकलेट के लिए 2000 रुपये

ध्यान रहे कि तत्कला या दूसरी सर्विसेज लेने पर पासपोर्ट एप्लिकेशन फीस बढ़ सकती है।

क्या हैं ई-पासपोर्ट के मुख्य फायदे?

भारतीय यात्रियों को ई-पासपोर्ट के साथ कई बड़े फायदे मिलते हैं:

ज्यादा सिक्यॉरिटी: चिप और एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के कारण पासपोर्ट की नकल करना या उसका दुरुपयोग करना बेहद कठिन हो जाता है।

तेज़ इमिग्रेशन जांच: ऑटोमेटेड सिस्टम बायोमेट्रिक डेटा को जल्दी पढ़ लेती हैं जिससे एंट्री और निकास की प्रक्रिया तेज़ हो जाती है।

ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप: यह अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है जिससे भारतीय पासपोर्ट को दुनिया भर में ज्यादा स्वीकृति मिलती है।

ई-पासपोर्ट की यह शुरुआत भारत में यात्रा दस्तावेज प्रबंधन में एक बड़े बदलाव को दिखाती है और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुरक्षा व सुविधा को और बेहतर बनाती है।