स्मार्टफोन्स की दुनिया में ऐप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) के कैमरा को सबसे बेहतरीन माना जाता रहा है। फिर चाहे फोटो खींचना हो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग…इससे बढ़िया क्वालिटी की तस्वीरें और फुटेज ली जा सकती हैं। खासकर कंपनी की सबसे लेटेस्ट सीरीज के फोन्स यानी कि आईफोन 13 की बात करें तो उसके कैमरा एक्सपर्ट्स के लिहाज से बड़े ही शानदार हैं, पर तकनीकी तौर पर मौजूदा समय में कुछ ऐंड्रॉयड फोन्स भी हैं, जिन्होंने उसे कैमरा के मामले में मात दे दी है।

दरअसल, DxOMark ने अपने पेज पर कुछ स्मार्टफोन्स को लिस्ट किया, जिनमें कुछ का स्कोर आईफोन 13 से अधिक था। ऐसा करने में सबसे ऊपर और ताजा नाम वीवो (Vivo) के एक्स70 प्रो (X70 Pro) का है। सबसे रोचक बात है कि वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में मौजूदा समय में आईफोन 13 की रकम के लगभग आधी कीमत का है। 128 जीबी वेरियंट वाला आईफोन 13 79,900 रुपए का है, जबकि वीवो का एक्स 70 प्रो (8+128) की एमआरपी 51,990 रुपए है और खबर लिखे जाने के दौरान यह कंपनी की वेबसाइट पर 46,990 रुपए का मिल रहा था।

बहरहाल, एक्स 70 प्रो को डीएक्सओमार्क टेस्ट्स में 131 अंक मिले और इसने वीवो के पुराने मॉडल एक्स 50 प्रो + को पछाड़ दिया। टेस्ट के लिहाज से डीएक्सओमार्क बताता है कि “वाइड डायनैमिक रेंज और कम या अधिक लाइट” में वीवो का एक्स 70 प्रो बिल्कुल परफेक्ट एक्सपोजर पाता है। आलोचकों ने कैमरा को उसके अच्छे कलर कॉम्बिनेशन, कम लाइट में बढ़िया डिटेल्स (तस्वीर में), बढ़िया ऑटोफोकस, वाइड डेप्थ ऑफ फील्ड और अल्ट्रा वाइड कैमरा पर कमाल के व्हाइट बैलेंस के लिए रेट किया। जानें, कैसा है X70 Pro का कैमरा:

कैमरा में इसके अलावा मीडियम रेंज तक जूम करने पर भी बढ़िया डिटेलिंग मिल जाती है। इसमें टेलीफोटो कैमरा भी है, जो कि आईफोन 13 में नहीं मिलता। टेस्ट में आईफोन 13 और 13 मिनी को 130 स्कोर दिया गया। हालांकि, आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के मामले में यह अंक 137 हैं। वैसे, अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) का आईफोन 13 (iPhone 13) सबसे नई सीरीज के तहत आने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि इसमें उनकी ओर से दिया गया अब तक का सबसे एडवांस (आधुनिक) डुअल कैमरा सिस्टम है।

आईफोन 13 में डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम है, जिसमें वाइड (ƒ/1.6 अपरचर) और अल्ट्रा वाइड (ƒ/2.4 अपरचर और 120° फील्ड ऑफ व्यू) कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम आउट, 5x तक डिजिटल जूम, आधुनिक बोकेह और डेप्थ कंट्रोल के साथ पोट्रेट मोड, छह इफेक्ट्स के साथ पोट्रेट लाइटिंग (नैचुरल, स्टूडियो, कॉन्टोर, स्टेज, स्टेज मोनो और हाई की मोनो), सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (वाइड), पैनारोमा (63 मेगापिक्सल तक), सैफायर क्रिस्टल लेंस कवर, नाइड मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 4, बर्स्ट मोड, लेंस करेक्शन (अल्ट्रा वाइड), ऑटो इमेज स्टेब्लाइजेशन और फोटो जियो टैगिंग सरीखे फीचर्स हैं।