DSLR mirrorless camera: DSLR Camera से फोटोग्राफी कराना और करना हर किसी को पसंद आता है क्योंकि उससे बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं। लेकिन DSLR कैमरों का साइज आमतौर पर थोड़ा बड़ा होता है,जिसकी वजह से उसे हर जगह कैरी करना आसान नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ मिररलेस कैमरों के बारे में बताने जा रहे हैं।
DSLR mirrorless camera: Panasonic Lumix G85M
पैनासोनिक का Panasonic Lumix G85M कैमरा एक मिररलेस कैमरा है। इस कैमरे के साथ 12 – 60 एमएम का लेंस दिया गया है। इस कैमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो MOS सेंसर के साथ आता है। यह कैमरा 4K UHD क्वालिटी की फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही इसमें WiFi भी दिया गया है। इसमें 3.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 48,999 रुपये है। एचडीएफसी बैंक 2,376 रुपये की किस्त में खरीदने का विकल्प दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी।
DSLR mirrorless camera: Canon EOS M200 Mirrorless
कैनन का यह कैमरा एक मिररलेस कैमरा है। इसमें 15-45 एमएम का लेंस दिया गया है। इसमें 24.1 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें 3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस कैमरे से 4K (4 हजार रेजोल्यूशन) का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसमें वाईफाई का विकल्प दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 39,999 रुपये है और इस पर 1,921 रुपये की आसान किस्त भी विकल्प है, जो एचडीएफसी बैंक दे रहा है। यह किस्त 24 महीने तक चलेंगी।
DSLR mirrorless camera: FUJIFILM X Series X-A7 Mirrorless
FUJIFILM भी मिररलेस कैमरा दे रहा है, जिसमें 15-55 एमएम का लेंस दिया गया है। इसमें 24.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो CMOS सेंसर के साथ आता है। इसमें 3.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें वाईफाई का विकल्प दिया गया है, जो फोन के साथ फोटो शेयरिंग में मदद करता है।
DSLR mirrorless camera: SONY Alpha ILCE-6000Y/b in5 Mirrorless Camera
सोनी का यह मिररलेस कैमरा दो लेंस के साथ आता है, जिसमें एक 16-50 mm का है, जबकि दूसरा 55-210 mm का लेंस है। इसमें 24.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो CMOS सेंसर के साथ आता है।
इसमें वाईफाई भी उपलब्ध है। इसमें 3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 53,990 रुपये है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे 2,593 रुपये की आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी।

