Doogee S89 और S89 Pro रग्ड स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Doogee के इन दोनों फोन को AliExpress वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इन हैंडसेट को 12000mAh बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है। डॉजी एस89 और डॉजी एस89 प्रो स्मार्टफोन, मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर के साथ आता है। डॉजी एस89 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ जानें…
Doogee S89 and S89 Pro price
डॉजी एस89 को DoogeeMall वेबसाइट पर 309.99 डॉलर (करीब 24,800 रुपये) में लिस्ट किया गया है। डॉजी एस89 प्रो की कीमत 359.99 डॉलर (करीब 28,800 रुपये) है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को अलीएक्सप्रेस और डॉजीमॉल की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है।
AliExpress की साइट से Doogee S89 को अभी डिस्काउंट के साथ 189.99 डॉलर (करीब 15,200 रुपये) में पहले 200 ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराय गया है। वहीं डॉजी एस89 प्रो स्मार्टफोन को अलीएक्सप्रेस पर पहले 200 ग्राहकों के लिए 219.99 डॉलर (करीब 17,600 रुपये) में उपलब्ध राया जाएगा। दोनों ही फोन ब्लैक और औरेंज कलर में आते हैं। डॉजी एस89 की शिपिंग 28 अगस्त जबकि प्रो वेरियंट की शिपिंग 25 अगस्त से शुरू होगी।
Doogee S89 Pro specifications
डॉजी एस89 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर दिया गया है। डॉजी का यह फोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में ट्राईकलर ब्रीदिंग लाइट दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC सपोर्ट, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो डॉजी एस89 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल सोनी IMX350 नाइट विज़न सेंसर और 130 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलते हैं।
डॉजी एस89 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स मिलते हैं। डॉजी एस89 प्रो को पावर देने के लिए 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 12000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल के साथ बैटरी 4 से 6 दिन तक चलेगी। वहीं स्टैंडबाय टाइम 36 दिन है। हैंडसेट का डाइमेंशन 172 x 86 x 19.4 मिलीमीटर और वज़न 400 ग्राम है।
Doogee S89 specifications
डॉजी एस89 स्मार्टफोन में प्रो वेरियंट वाली डिस्प्ले और प्रोसेसर दिए गए हैं। यह रग्ड हैंडसेट फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर चलता है। डॉजी एस89 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। प्रो वेरियंट की तरह ही डॉजी एस89 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 20 मेगापिक्सल सोनी IMX350 नाइट विज़न सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिए गए हैं।
डॉजी एस89 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 12000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 33W वायर्ड फास्ट चार्जिगं और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो वेरियंट की तरह ही हैंडसेट का डाइमेंशन 172 x 86 x 19.4 मिलीमीटर और वज़न 400 ग्राम है।