DOOGEE ने महीने के आखिर में अपने कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। DOOGEE को बजट दाम में रग्ड, मजबूत फोन बनाने के लिए जानाता है। कंपनी ने DOOGEE S89 Pro Rugged Phone, S61 Series, X97 Series और D11 व D09 स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट पेश किए हैं। इन प्रोडक्टस को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं S89 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
12000mAh की बैटरी वाला DOOGEE S89 Pro
DOOGEE S89 Pro की सबसे अहम खासियत है इसकी मजबूती और इसमें दी गई 12000mAh की बैटरी। इस हैंडसेट में एडवांस्ड फीचर्स के साथ बढ़िया डिजाइन मिलती है, जिसके चलते यह कठिन बाहरी परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है। इस फोन को कंपनी ने 319 डॉलर में लॉन्च किया है लेकिन AliExpress की वेबसाइट पर वर्ल्ड प्रीमियर डील में छूट के साथ इसे 269 डॉलर में खरीदा जा सकता है।
DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस लेटेस्ट रग्ड फोन मे IP68/69K रेटिंग मिलती है। यह फोन लेटेस्ट MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी यह वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉक रेजिस्टेंट है। टूटफूट की चिंता किए बगैर इस फोन को पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
DOOGEE S89 Pro की एक और खास बात है इसमें दिा गया रोबोट-शेप वाला कैमरा बंप जो RGB लाइट एमिटिंग आईज़ के साथ आता है। RGB फंक्शन के साथ यूजर्स फोन में लाइटिंग पैटर्न, स्पीड और कलर्स को अपनी सुविधा के मुताबिक प्रीसेट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन कॉल, अलर्ट और वॉइस कमांड आदि के लिए अलग-अलग रंगों को सेट किया जा सकता है। DOOGEE S89 Pro में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 20 मेगापिक्सल नाइट विज़न और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस रग्ड फोन में 12000mAh की बड़ी बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बात करें S61 सीरीज की तो यह DOOGEE का एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन है। इस सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं। एस61 की सबसे अहम खासियत है इसकी डिजाइन, फोन के रियर कवर को हटाकर रिप्लेस किया जा सकता है। कंपनी चार यूनिक डिजाइन वाले बैक कवर पेश किए हैं जो AG फ्रॉस्ट, कार्बन फाइबर, वुड ग्रेन और ट्रांसपेरेंट केस में आते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैक कवर को बदल सकते हैं।