अक्सर लोग अपने फोन के पासवर्ड को वर्षों तक नहीं बदलते हैं और कभी वे पासवर्ड को बदल भी देते हैं तो फिर उन्हें याद नहीं कि नया पासवर्ड क्या रखा है और वे अपने पुराने पासवर्ड को ही टाइप करते रह जाते हैं। अगर आप भी नया पासवर्ड डालकर भुल गए हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप अपने फोन के पासवर्ड को बिना फोन के स्टोर या दुकान पर जाएं बिना खर्च के घर बैठे ही अनलॉक कर पाएंगे। आइए जानते हैं…

फॉरगेट पासवर्ड (Forgot Password)

यदि आप मोबाइल में Android वर्जन 4.4 या उससे नीचे है, तो ये तरीका अजमा सकते हैं।

– सबसे पहले गलत पासवर्ड या पैटर्न 5-6 बार डालें।
– अब स्क्रीन पर Forgot Pattern या Password का विकल्प दिखाई देगा।
– अपने Google Account की जानकारी दर्ज करें
– इसके बाद पासवर्ड रीसेट करें।

e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च: नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर अपडेट करना होगा आसान

फैक्ट्री रीसेट (Factory Reset)

अगर आपने सारे तरीके अजमा लिए है और आपका फोन ओपन नहीं हो रहा है तो फिर आप फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं।

– सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें।
– अब पावर+वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ दबाकर रिकवरी मोड में एंट्री करें।
– यहां पर आप दिख रहे Factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– आप नेविगेट करने के लिए वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– सिलेक्ट करने के लिए आप पावर बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– इसके बाद आपका फोन रीस्टार्ट हो जाएगा और पासवर्ड हट जाएगा।

ध्यान देने वाली बात

इस प्रोसेस में आपक पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।

BSNL Free Offer: टेलिकॉम कंपनी का धमाका! सस्ते प्लान पर मिल रही स्पेशल छूट, साथ में एक महीने की फ्री सर्विस

स्मार्ट लॉक फीचर (Smart Lock Feature)

आप अपने फोन में लॉक लगाते समय ‘स्मार्ट लॉक फीचर’ का इस्तेमाल कर सके हैं। इस फीचर में आप Trusted Location, Device, या Face Recognition में से कुछ फीड कर सकते हैं। इसके बाद आप कभी पासवर्ड को उस trusted location पर ले जाएं या फिर आप trusted device से कनेक्ट करें। इसके बाद आपका फोन अपने आप अनलॉक हो सकता है।

ध्यान दे

पहले से स्मार्ट लॉक सेटअप किया होना चाहिए।