रिलायंस जियो के जियो फोन की बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग जियो के मोबाइल ऐप myjio और रिलायंस जियो की वेबासाइट http://www.jio.com से की जा सकती है। फोन की प्री बुकिंग के लिए 500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 1,000 रुपये फोन की डिलीवरी पर देने होंगे। जियो फोन की प्री बुकिंग से पहले रिलायंस जियो ने ट्वीट किया है और कुछ चीजों की जांच करने के लिए कहा है। जियो ने ऐसा करने के लिए इसलिए कहा है ताकि फोन की प्री बुकिंग के दौरान कोई दिक्कत न आए।

इसमें जियो का पहला सुझाव है कि बुकिंग करने वाले यह देख लें कि आपका फोन या लैपटॉप चार्ज हो। साथ ही यह भी देख लें कि आपका इंटरनेट ठीक से काम कर रहा हो। इसके अलावा यह देख ले जितने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के लिए आप फोन लेना चाहते हैं उनकी एक लिस्ट बना लें। सबसे अहम जितने भी फोन लेने हैं और जहां डिलिवर कराने हैं उस जगह का पिन कोड जरूर रखें। क्योंकि पिन कोड के बिना फोन की बुकिंग नहीं की जा सकती है।

जिस क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करनी है उसे अपने पास रखें। अगर मोबाइल वॉलेट से करनी है तो उसमें देख लें कि आप जितने फोन बुक करना चाहते हैं उतने पैसे हों। वह मोबाइल भी अपने पास ही रखें जिस पर डेबिट या क्रडिट कार्ड का ओटीपी आएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

1- सबसे पहले Myjio ऐप या http://www.jio.com पर जाएं। यहां प्री बुकिंग का ऑप्शन आ रहा होगा। प्री बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि जरूरी डिटेल्स भर दें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
3- अब यहां 500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देने के कई विकल्प आएंगे। इनमें से कोई भी एक विकल्प चुनें।
4- पेमेंट होने के बाद स्क्रीन पर इसकी कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा, कि आपका फोन बुक किया जा चुका है।