Dizo ने भारत में अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड्स Dizo Buds P लॉन्च कर दिए हैं। वादे के उम्मीद कंपनी ने इन ईयरबड्स को बजट दाम में उपलब्ध कराया है। नए डिजो बड्स पी को हाफ-इन-ईयर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड्स 13mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि केस के साथ ईयरबड्स 40 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। वहीं ईयरबड्स से 7 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। Dizo Buds P फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और कंपनी का कहना है कि यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के जरिए 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का प्लैबैक ऑफर करते हैं।
13mm ड्राइवर्स के अलावा, इन ईयरबड्स में डिज़ो द्वारा डिवेलप की गई Boost+ अल्गोरिद्म का भी इस्तेमाल किया गया है। ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट करते हैं जिनमें SBC ऑडियो मौजूद है। इन ईयरबड्स में सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है। ये लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। ईयरबड्स को IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है यानी पसीने या धूल से इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।
DIZO Buds P specifications
1. डिवाइसेज से कनेक्ट करने के लिए डिज़ो बड्स पी में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
2. डिज़ो बड्स पी में 13mm ड्राइवर, बास बूस्ट+ मोड दिए गए हैं।
3. इन ईयरबड्स में ENC अल्गोरिद्म है जिसे लेकर दावा है कि किसी कॉल के दौरान आसपास का नॉइस कम होगा।
4. डिज़ो बड्स पी में 88ms Suoer Low Latency Gaming Mode दिया गया है।
5. Realme Link ऐप के जरिए टच कंट्रोल को कस्टमाइज़ किया जा सकता है। सिस्टम अपडेट भी मिलता है।
6. इसमें IPX4 स्प्लैश-रेजिस्टेंट फीचर है।
7. डिज़ो बड्स पी का डाइमेंशन 31×19.5×17.1 मिलीमीटर और वज़न 3.5 ग्राम है।
8. बात करें केस की तो इसका डाइमेंशन 52.3×56.1×25.4 मिलीमीटर और वज़न 31.5 ग्राम है।
9. केस के साथ 480mAh की बैटरी कुल 40 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
DIZO Buds P Price
डिज़ो बड्स पी शेडी ब्लू, डायनमो ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में आता है। इनकी कीमत 1,599 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत 5 जुलाई से लिमिटेड पीरियड के लिए 1,299 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।