देश में फेस्टिव सीजन का खुमारी पर है और दिवाली में बस कुछ दिन बचे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट लगातार फेस्टिव सीजन सेल का आयोजन कर रही हैं। अगर आप भी सेल में नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको Amazon Great Indian Festival 2022 सेल में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। वो दिन चले गए जब 30000 रुपये से ज्यादा के दाम पर स्मार्टफोन चुनना आसान होता था। अब Xiaomi, OnePlus, iQOO, Samsung जैसे ब्रैंड के कई फ्लैगशिप फोन बाजार में मौजूद हैं।

अगर आप दिवाली सेल में प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो आप 40000 रुपये, 50000 रुपये से कम वाले विकल्प चुन सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 सेल में ऑफर्स के साथ मिल रहे उन फोन के बारे में जो आप 50000 रुपये से कम में ले सकते हैं।

Smartphones under 50000 rupees

Samsung Galaxy A73

सैमसंग गैलेक्सी ए73 सैमसंग की A-Series का बेस्ट ऑल-राउंडर फोन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 5G चिपसेट दिया गया है। सैमसंग के फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4 मिलता है। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 पर अपग्रेड होगा।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी स्टोरेज व अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। फोन को ऑफर व डिस्काउंट के साथ 38,999 रुपये में करीदा जा सकता है।

Xiaomi Mi 11X Pro

शाओमी मी 11एक्स प्रो कंपनी की Mi ब्रैंडिंग के साथ आने वाला आखिरी फोन है। शाओमी का यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है।

शाओमी मी 11एक्स प्रो में 6.67 इंच एमोलेड 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट को 4520mAh की बैटरी व 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

OnePlus 10R

वनप्लस 10R कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन है जो डाइमेंसिटी 8100 के साथ आता है। फोन में ऑक्सीजन 12 ओएस मिलता है। कीमत के लिहाज से वनप्लस का यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है।

वनप्लस 10R में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 5000mAh बैटरी दी गई है। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Smartphones under 50000 rupees

Apple iPhone 12

Apple iPhone 12 के बाद से ऐप्पल आईफोन की दो सीरीज लॉन्च हो चुकी हैं। लेकिन अभी भी यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप ग्रेड फीचर्स ऑफर करता है। 5G सपोर्ट के साथ आने वाला यह ऐप्पल के सबसे किफायती फोन में से एक है।

आईफोन 12 को अभी 45,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले पैनल, ए14 बायोनिक चिपसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे, MagSafe सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी मिलती है।

iQOO 9T

आईक्यू 9T में 50000 रुपये से कम में पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। 44,999 रुपये की कीमत के साथ सेल में यह डील शानदार है।

आईक्यू का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच एमोलेड 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल वाले तीन सेंसर हैं। हैंडसेट में 128 जीबी तक स्टोरेज व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

OnePlus 10T

वनप्लस 10टी स्मार्टफोन, iQOO 9T को कड़ी टक्कर देता है। वनप्लस 10टी में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12 मिलता है।

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो वनप्लस 10टी में 6.7 इंच एमोलेड 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वनप्लस के इस फोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का दाम भारत में 44,999 रुपये से शुरू होता है।