Disney+ Hotstar Plans 2023 Plans In india: डिज्नी+ हॉटस्टार देश में फिलहाल सबसे पॉप्युलर OTT प्लैटफॉर्म में से एक है। डिज्नी+ हॉटस्टार देश में बाकी दो OTT प्लैटफॉर्म Netflix और Amazon Prime Video को कड़ी टक्कर देता है। पहले इस ओटीटी को हॉटस्टार नाम से जाना जाता था और बाद में Disney के साथ हुई साझेदारी के बाद इसे Disney+ Hotstar नाम दिया गया। इस प्लैटफॉर्म पर Disney, Marvel, Pixar जैसा ओरिजिनल कॉन्टेन्ट ऑफर किया जाता है। देश में डिज्नी+ हॉटस्टार सबसे किफायती OTT प्लान ऑफर करता है। आपको बता रहे हैं भारत में उपलब्ध हॉटस्टार प्लान के बारे में विस्तार से…
Disney+ Hotstar Plans List
Disney Plus Hotstar भारत में Super और Premium दो कैटिगिरी में प्लान ऑफर करता है। Disney Plus Premium प्लान की कीमत 1499 रुपये प्रतिवर्ष है। इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर प्लान का फायदा भी OTT यूजर ले सकते हैं।
Disney+ Hotstar Plan Name | कीमत | बेनिफिट |
Disney+ Hotstar Premimum Plan | 1499 रुपये प्रतिवर्ष | पूरा कॉन्टेन्ट (movies, TV shows, specials, live sports) Ad-free movies and TV shows (स्पोर्ट्स के अलावा) 4 डिवाइस तक स्क्रीन सपोर्ट 4K (2160p) रेजॉलूशन तक सपोर्ट Dolby 5.1 Audio |
Disney+ Hotstar Super Plan | 899 रुपये प्रतिवर्ष | पूरा कॉन्टेन्ट (movies, TV shows, specials, live sports) ऐड-सपोर्टेड कॉन्टेन्ट 2 डिवाइस तक स्क्रीन सपोर्ट Full HD (1080p) रेजॉलूशन Dolby 5.1 Audio |
Disney+ Hotstar Premimum Plan | 299 रुपये प्रतिवर्ष | पूरा कॉन्टेन्ट (movies, TV shows, specials, live sports) Ad-free movies and TV shows (स्पोर्ट्स के अलावा) 4 डिवाइस तक स्क्रीन सपोर्ट 4K (2160p) रेजॉलूशन तक सपोर्ट Dolby 5.1 Audio |
Disney+ Hotstar | फ्री | ऐड के साथ चुनिंदा मूवी ऐड के साथ चुनिंदा टीवी शो 5 मिनट की लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग |
डिज्नी प्लस हॉटस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन प्लान ( Disney Plus Hotstar Super Subscription Plan 899 Rupees )
Disney+ Hotstar Super Subscription Plan की कीमत 899 रुपये प्रतिवर्ष है। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स हॉटस्टार पर पूरे कॉन्टेन्ट का फायदा ले सकते हैं। इनमें डिज्नी+ हॉटस्टार ओरिजिनल सीरीज, डिज्नी+ प्रीमियम शो, मूवी आदि का मजा ले सकते हैं। हालांकि, ये प्लान ऐड-सपोर्टेड है।
मोबाइल प्लान से अलग यूजर्स हॉटस्टार के इस प्लान में टीवी समेत दूसरी डिवाइस पर भी कॉन्टेन्ट सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में फुल एचडी स्ट्रीमिंग कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है और एक साथ दो स्क्रीन पर प्लान को एक्सेस करने का ऑप्शन मिलता है। यह प्लान डॉल्बी 5.1 सपोर्ट करता है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ( Disney Plus Hotstar Premium Subscription Plan 1499 Rupees)
Disney+ Hotstar Premium Subscription Plan को मासिक या वार्षिक आधार पर लिया जा सकता है। हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये में पहले उपलब्ध था लेकिन अब इसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष हो गई है।
हॉटस्टार के प्रीमियम प्लान को 299 रुपये हर महीने के हिसाब से भी लिया जा सकता है। Disney+ Hotstar Premium subscription के साथ यूजर्स को हॉटस्टार पर मौजूद सारे कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में कॉन्टेन्ट देखते समय विज्ञापन नहीं रहते हैं। लेकिन लाइव स्पोर्ट स्ट्रीमिंग में विज्ञापन आते हैं। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स एक साथ 4 स्क्रीन पर 4K रेजॉलूशन तक में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। इस प्लान में डॉल्बी 5.1 सपोर्ट भी ऑफर किया जाता है।