Dangerous Android App: अगर आप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये। सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने कुछ ऐसा फाइनेंस ऐप्स का पता लगाया है जो मैलवेयर इन्फेक्टेड हैं। खास बात है कि ये Finance Apps लाखों डिवाइसेज में इंस्टॉल भी हैं। अगर आपके भी फोन में इनमें से कोई भी ‘खतरनाक’ ऐप मौजूद है तो इसे तुरंत डिलीट कर दीजिए।

ऐप्पल और गूगल का ईकोसिस्टम काफी अलग है। Apple जहां लिमिटेड एक्सेस के साथ एक क्लोज्ड सिस्टम पर फोकस करता है वहीं Google ज्यादा च्वॉइस ऑफर करता है लेकिन इसमें रिस्क भी रहता है। कई वॉर्निंग के बाद भी Google Play Store और थर्ड-पार्टी ऐप प्लेटफॉर्म्स पर मैलिशस ऐप्स उपलब्ध होने की खबरें सामने आती रहती हैं। इस तरह के ऐप यूजर डेटा के लिए एक बड़े खतरे के तौर पर काम करती हैं।

‘SpyLoan’ के तौर पर पहचाने गए ये ऐप्स झटपट लोन मिलने का वादा करते हैं लेकिन इसके साथ ही सेंसिटिव जानकारी भी चुरा लेते हैं। गूगल ने अधिकतर ऐसे ऐप्स को डिलीट कर दिया है लेकिन इन ऐप्स को रिमूव करने से पहले 12 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड किया है तो डिलीट करने के बावजूद सजग रहें।

PhoneArena ने इन ऐप्स की एक लिस्ट शेयर की है। अगर आपके फोन में इन 17 में से कोई भी ऐप इंस्टॉल है तो उसे अभी तुरंत डिलीट कर दें। इसके अलावा हमारी सलाह है कि अपने डिवाइस का पासकोड, वाई-फाई पासवर्ड भी बदल दें। अगर संभव हो तो अपने बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलिट आदि के पासकोड में भी बदलाव कर लें। किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी को लेकर सतर्क रहें। ईमेल, मैसेज में मिलने वाले किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।

देखें मैलवेयर फैला रहे 17 खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट…

  1. 1. AA Kredit
    2. Amor Cash
    3. GuayabaCash
    4. EasyCredit
    5. Cashwow
    6. CrediBus
    7. FlashLoan
    8. PréstamosCrédito
    9. Préstamos De Crédito-YumiCash
    10. Go Crédito
    11. Instantáneo Préstamo
    12. Cartera grande
    13. Rápido Crédito
    14. Finupp Lending
    15. 4S Cash
    16. TrueNaira
    17. EasyCash