स्मार्टफोन और टैबलेट निर्मात कंपनी डाटाविंड ने अपना नया लोवर बजट स्मार्टफोन पॉकेट सर्फर जीजेड ( PocketSurfer GZ) भारत में लॉन्च कर दिया है। लोवर बजट वाले वाले इस फोन की कीमत 1,499 रुपए रखी गई है। फोन के साथ आपको एक साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इंटरनेट सर्विसेज के लिए डाटाविंड ने रिलायंस के साथ करार किया है। कीमत के लिहाज से यह फोन सबसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आता है। इस फोन में टच स्क्रीन के साथ रियर कैमरा दिया गया है। फोन लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux operating system) पर चलता है। कंपनी ने फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
इस मौके पर कंपनी की सीईओ सुनीत सिंह तुल्ली ने कहा कि हमारा फोकस कीमतों को कम करके टेक्नोलॉजी को हर शख्स तक पहुंचाना है, ताकि वह इसका इस्तेमाल कर सके। 1499 रुपए का यह फोन उसी दिशा में बढ़ा गया एक कदम है। यह विकासशील देशों में एक-दूसरे को जोड़ने का काम करेगा। टेक्नोलॉजी आज दुनिया की जरुरत बन गई है।
PocketSurfer GZ कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन नहीं है, जो इंटरनेट के साथ आता है। इससे पहले PocketSurfer 2G4X, PocketSurfer 3G4X, PocketSurfer 3G 5 और PocketSurfer 3G4Z भी फ्री इंटरनेट के साथ आते हैं। डाटाविंड के पॉकेट सर्फर सीरिज की कीमत 2,499 से 5,999 के बीच है। IDC के मुताबिक टैबेलेट बाजार में 27.6 पर्सेंट पर डाटाविंड का कब्जा है। डाटाविंड लो रेंज फोन और टैबलेट बनाने के लिए पहचाना जाता है। यह कीमत के लिहाज यह फोन भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन नहीं है, लेकिन इस फोन को सबसे कम कीमत वाले फोन्स की श्रेणी में जरुर आता है।

