Daiwa ने भारत में अपना 65 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड का नया Daiwa D65U1WOS टीवी, LG के वेब ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम और 65 इंच DLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 70 हर्ट्ज़ है। यह टीवी 20W स्पीकर सेटअप के साथ आता है और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है। नए डाइवा स्मार्ट टीवी में क्या-कुछ है खास? जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Daiwa D65U1WOS smart TV price in India
Daiwa D65U1WOS स्मार्ट टीवी की कीमत 56,999 रुपये है। यह टीवी डाइवा की वेबसाइट पर सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इस टीवी को 3 से 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि टीवी पर एक साल की वारंटी जबकि पैनल पर एक साल की अतिरिकत वारंटी भी मिलेगी।
Daiwa D65U1WOS smart TV specifications
Daiwa D65U1WOS स्मार्ट टीवी में 65 इंच DLED डिस्प्ले दी गई है जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 16:09 है। यह टीवी एलजी के वेब ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। नए डाइवा टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलती है।
डाइवा के इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर ARM CA55 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G31 MP2 GPU दिया गया है। यह टीवी मैजिक रिमोट, ThinQ AI, एलेक्सा बिल्ट-इन, एयर माउस, क्लिक व्हील और इंटेलिजेंट एडिट ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा Daiwa D65U1WOS स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W का स्पीकर सेटअप दिया गया है।
Daiwa D65U1WOS स्मार्ट टीवी में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और तीन एचडीएमआई 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। यह टीवी ईथरनेट, ऑप्टिकल आउटपुट, ईयरफोन आउट जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। स्मार्ट टीवी के साथ बॉक्स में एक टेबल स्टैंड, रिमेट, दो डबल-ए बैटरी और वॉल माउंट दिए गए हैं।