दुनियाभर में ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के मार्केटप्लेस पर शानदार छूट मिल रही है। यूजर्स के लिए यह बिना ज्यादा खर्च किए अपनी डिवाइस को अपग्रेड करने का बेहतरीन मौका है। रिटेल दिग्गज क्रोमा पांच फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रहा है जो मॉडर्न फीचर्स के साथ किफायती दाम पर आते हैं।

Apple के नवीनतम iPhones से लेकर Google के AI-पावर्ड Pixel 10 और Samsung के फीचर-रिच Galaxy स्मार्टफोन्स तक, ब्लैक फ्राइडे सेल में 11000 रुपये तक की बचत की जा सकते हैं। चाहे आप प्रो-स्तर का कैमरा तलाश रहे हों या बिजली-सी तेज परफॉर्मेंस- क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में मिलने वाले सबसे हॉट ऑफर्स के बारे में जानने के लिए यहां सब कुछ मौजूद है।

Flipkart Black Friday Sale 2025: दिवाली के बाद फ्लिपकार्ट ने किया सबसे बड़ी सेल का ऐलान, सर्दियों में गीजर-हीटर खरीदने का सुनहरा मौका

गूगल पिक्सल 10

गूगल पिक्सल 10 स्मार्टफोन के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। डिवाइस को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 7000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में 6.3 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में Google का Tensor G5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

गूगल के इस फोन में 10.5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 4970mAh बैटरी दी गई है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में Gorilla Glass Victus दिया गया है। स्मार्ट AI फीचर्स के लिहाज से देखें तो यह शानदार फोन है।

LPG Gas Cylinder booking: घर बैठे ऐसे बुक करें एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें ऑनलाइन स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

iPhone 16

ऐप्पल आईफोन 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,900 रुपये की जगह 66,900 रुपये में लिया जा सकता है। iPhone 16 में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में हेक्सा-कोर A18 चिप दिया गया है। आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग दी गई है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आती है। फोन में क्विक कैप्चर के लिए अलग से एक कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है।

iPhone 16 Pro

आईफोन 16 प्रो को भी क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। हैंडसेट के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,03,990 रुपये है। हैंडसेट में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। डिवाइस में A18 Pro चिप है। iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऐप्पल के इंटेलिजेंस ईकोसिस्टम पर बने इस आईफोन में एडवांस्ड कैमरा कंट्रोल दिया गया है।

OnePlus 13R

वनप्लस 13R के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 44,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है यानी कुल 5000 रुपये की छूट मिल जाएगी। हैंडसेट में 6.78 इंच ProXDR LTPO 4.1 डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 8MP मैक्रो सेंसर हैं। इसके अलावा 16MP फ्रंट कैमरा भी फोन में दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S24 5G

गैलेक्सी एस24 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये की जगह अब 68,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट में 6.2 इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में डेका-कोर Exynos 2400 चिपसेट है। इस फोन में 50MP प्राइमरी, 10MP टेलिफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP-68 रेटिंग मिलती है कंपनी ने फोन में 6 ऐंड्रॉयड OS अपडेट मिलने का वादा किया है।