Black Friday Sale का आगाज हो गया है और ऐप्पल के प्रोडक्ट्स को इस सेल में शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। बहुत सारे लोग अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल का इंतजार करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं MacBook Air M4 पर मिल रही शानदार छूट के बारे में। MacBook Air M4 अभी ब्लैक फ्राइडे सेल में क्रोमा पर ओरिजिनल प्राइस से आधे दाम पर उपलब्ध है। इसलिए अगर आप भी इस लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है।
MacBook Air M4 पर कितना है डिस्काउंट
ऐप्पल मैकबुक एयर एम4 को भारत में 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब क्रोमा पर इस लैपटॉप को 55,911 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। अब आपको बताते हैं कि आखिर इस कीमत पर डिवाइस को किन ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। Student Teacher ऑफर के साथ इस लैपटॉप की कीमत ओरिजिनल प्राइस से कम होकर 88,911 रुपये रह जाती है। इसके अलावा क्रोमा डिवाइस पर 10,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, एक और डील है कि क्रोमा 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसका मतलब है कि अगर आप पुराना लैपटॉप या Mac नए मैकबुक एयर एम4 खरीदने पर एक्सचेंज करते हैं तो क्रोम पर 13,000 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं।
बच्चों के आधार से जुड़ी बड़ी खबर! UIDAI और BIT की नई साझेदारी, फ्री अपडेट करें बायोमेट्रिक डिटेल्स
यह डील एक बेहतरीन मौका है, इसलिए हम लैपटॉप के फीचर्स भी बता रहे हैं जो आपका फैसला लेने में मदद करेंगी।
MacBook Air M4 डिजाइन
मैकबुक एयर एम4 लैपटॉप स्लीक डिजाइन के साथ आता है। यह लैपटॉप ऑल-ऐल्युमिनियम बिल्ड के साथ आता है और देखने में प्रीमियम लगता है। यह लैपटॉप काफी हल्का है। क्लासिक मैकबुक डिजाइन इस लैपटॉप में मिलती है। इस डिवाइस मे दो Thunderbolt 4 पोर्ट और बांयी तरफ एक MagSafe पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी है।
MacBook Air M4 परफॉर्मेंस
Apple के अपने सिलिकॉन चिप्स आने के बाद से ही MacBooks की परफॉर्मेंस उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है। M4 चिपसेट भी इसमें कोई अपवाद नहीं है, यह वाकई एक पावरफुल प्रोसेसर है। हमें यह रोजमर्रा के काम, क्रिएटिव वर्क और मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है।
हालांकि, जैसे अधिकतर Macs के साथ होता है, M4 MacBook Air गेमिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। साथ ही, MacBook Air में फैन नहीं होता, इसलिए जब भी आप मल्टीटास्किंग करेंगे, आपको लगातार चलने वाली आवाज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
MacBook Air M4 display
मैकबुक एयर एम4 में 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह एक LCD पैनल है और प्राइस के हिसाब से काफी बढ़िया है। पैन P3 wide colour gamut सपोर्ट करता है यानी फोटोग्राफी और एडिटिंग के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है।
MacBook Air M4 battery
ऐप्पल के इस लैपटॉप की सबसे अहम खासियत है- बैटरी लाइफ। मैकबुक एयर एम4 की बैटर मल्टीटास्किंग के साथ 10 घंटे से ज्यादा समय तक चल जाती है।
