Nano Banana AI images On Whatsapp: एआई इमेज खास तौर पर नैनो बनाना एआई इमेज का पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी क्रेज चढ़ा हुआ है। नैनो बनाना एआई इमेज के जरिए लोग जमकर इमेज बना रहे है और इन इमेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। नैनो बनाना, जेमिनी एआई का फीचर है। इसे ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

अगर आप भी इससे इमेज बनाते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब नैनो बनाना एआई इमेज को व्हाट्सएप के जरिए भी बना सकते हैं। यहां हम आपको Whatsapp पर Nano Banana AI इमेज बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

शाहरुख, कटरीना, आलिया भट्ट संग सेल्फी लेना हुआ आसान! Gemini Nano Banana करेगा आपका सपना पूरा

अब व्हाट्सएप पर Nano Banana AI इमेज

Perplexity AI ने घोषणा की है कि वह गूगल के जेमिनी 2.5 फ्लैश इंजन (Nano Banana AI ) को अपने व्हाट्सएप बॉट में ला रहा है। इसे कंपनी ने “Highest Quality Model” बताया है, जो अब मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया, “Nano Banana अभी Perplexity पर आ गया है. हाईएस्ट क्वालिटी वाले मॉडल का इस्तेमाल करके सीधे व्हाट्सएप पर कोई भी इमेज जनरेट या एडिट करें।”

यह अपडेट परप्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ, अरविंद श्रीनिवास ने भी अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए शेयर किया है।

Gemini Nano Banana AI: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऐसे बनाएं सेल्फी, ट्रेंडिंग वायरल फोटो बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

व्हाट्सएप पर Nano Banana AI इमेज बनाने का आसान तरीका

– अपने फोन में Perplexity का WhatsApp नंबर- +1 (833) 436‑3285 सेव करें।

– अब इस इस कॉन्टैक्ट के साथ WhatsApp चैट ओपन करें।

– आपको अब एक इमेज(वैकल्पिक) भेजना होगा।

– इमेज के साथ आपको अपना प्रॉम्प्ट देना होगा, जिसमें बताया गया हो कि आप इमेज को क्या बनाना चाहते हैं।

— कुछ देर के इंतजार के बाद आपको AI इमेज मिल जाएगी।