CMF Phone 2 Pro launch: नथिंग ने साल 2024 में अपना पहला बजट स्मार्टफोन CMF Phone (1) लॉन्च किया था। यूनीक कलर, मटीरियल और फिनिश के साथ आने वाले इस फोन ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब एख बार फिर नथिंग ने अपना दूसरा बजट फोन CMF Phone (2) Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है। और Pro मॉनिकर से संकेत मिलते हैं कि नथिंग का यह दूसरा बजट स्मार्टफोन कुछ नए प्रो-ग्रेड अपग्रेड के साथ आएगा। सीएमएफ फोन (2) प्रो को आज (28 अप्रैल 2025) भारत में लॉन्च किया जाएगा।
हम आपको बता रहे हैं Nothing CMF Phone (2) Pro के बारे में अब तक सामने आई हर डिटेल…
औरेंज कलर में शानदार लुक वाला फोन
पिछले फोन की तरह ही CMF Phone (2) Pro स्मार्टफोन मल्टीपल कलर्स में उपलब्ध होगा। और स्मार्टफोन को आकर्षक औरेंज वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। पिछले स्मार्टफोन से अलग, आने वाले नए फोन में डुअल-टोन फिनिश देखने को मिलेगी। आधिकारिक रेंडर्स को देखें तो CMF Phone (2) Pro स्मार्टफोन ज्यादा पॉलिश्ड डिवाइस होगा जबकि इसमें दिखने वाले स्क्रूज के साथ एक मॉड्यूलर बिल्ड मिलेगी। यानी यूजर्स अपग्रेडेड कैमरा यूनिट के साथ कई सारी एक्सेसरीज फोन से अटैच कर पाएंगे।
स्मार्टपोन में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ FHD+ रेजॉलूशन स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मलेगा। हैंडसेट में पतले और यूनिफॉर्म बेज़ल्स के साथ फ्लैट पैनल मिलेगा। डिवाइस में टेम्पर्ड ग्लास भी मिलेगा।
OnePlus 13T: वनप्लस ने लॉन्च किया 6260mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन, जानें कीमत
हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro की तरह ही CMF Phone (2) Pro स्मार्टफोन में एक अतिरिक्त फिजिकल बटन मिलने की उम्मीद है, जिससे पिक्चर कैप्चर करने, ऑडियो या स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे कस्टमाइज्ड फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं।
ट्रिपल-कैमरा सेटअप और डाइमेंसिटी 7300 Pro चिपसेट
इस कैटेगिरी में आने वाले अधिकतर दूसरे फोन से अलग नए CMF Phone (2) Pro में एक प्रॉपर ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलने की पुष्टि हो चुकी है। नए सीएमएफ फोन (2) प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (1/1.57-inch), 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस व 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लें दिए जाएंगे।
चिपसेट और कैमरा क्षमता को देखते हुए लगता है कि CMF Phone (2) Pro से 4K रेजॉलूशन तक में वीडियो कैप्चर क पाएंगे। स्मार्टफोन में बढ़िया सेल्फी कैमरा मिलने की भी उम्मीद है।
CMF Phone (2) Pro में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलेगा। नथिंग का दावा है कि फोन, भारत के सबसे पॉप्युलर बैटन रॉयल गेम BGMI पर 120fps गेमप्ले ऑफर कर सकता है। इसके अलावा 1000 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी मिलता है। हैंडसेट के बेस वेरियंट में कम से कम 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Android 15, Nothing OS 3
CMF Phone (2) Pro स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3 दिया जाएगा। डिवाइस में कुछ AI फीचर्स जैसे Nothing का एक्सक्लूसिव Space भी मिलेगा। हैंडसेट में थर्ड-पार्ट ऐप्स व ब्लोटवेयर मिलने की उम्मीद नहीं है।
पहली बार नथिंग के फोन के साथ मिलेगा चार्जर और केस
नथिंग के स्मार्टफोन्स में हमेशा से पैकेजिंग बेहद साधारण रही है। हालांकि, कंपनी इस बार कुछ बदलाव कर रही है और CMF Phone (2) Pro के रिटेल बॉक्स में चार्जर और कवर साथ मिलेगा। इसके अलावा, यूएसबी टाइप-सी केबल और सिम इजेक्टर पिन भी मिलने की उम्मीद है।
फोन को कम से कम 5000mAh बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
20,000 से कम में आएगा CMF Phone (2) Pro
CMF Phone (1) और Nothing Phone (3a) की कीमत और इन सभी अपग्रेड को देखते हुए उम्मीद है कि डिवाइस को 20,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह इस साल आने वाले सबसे यूनीक बजट स्मार्टफोन्स में से एक होगा। CMF Phone (1) से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है, लेकिन Nothing Phone (3a) से यह काफी सस्ता होगा। डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।