CMF Phone 1 launched: नथिंग के सब-ब्रैंड CMF by Nothing ने आखिरकार भारत में अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च कर दिया है। सीएमएफ फोन 1 स्मार्टफोन इंटरचेंजेबल कवर के साथ आता है। सीएमएफ के इस लेटेस्ट फोन में डुअल 50MP कैमरा, 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और रिवर्स व वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें सीएमएफ फोन 1 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
CMF Phone 1 price in India
सीएमएफ फोन 1 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। CMF के इस हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और औरेंज कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से CMF India की वेबसाइट और रिटेल पार्टनर स्टोरपर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर के तहत CMF Phone 1 के बेस वेरियंट को 14,999 रुपये और टॉप-ऐंड वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट 1,499 रुपये वाले एक कवर और 799 रुपये वाले स्टैंड के साथ आता है। सीएमएफ फोन 1 की लिमिटेड यूनिट्स 9 जुलाई शाम 7 बजे बेंगलुरू के लुलू मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ CMF Buds फ्री मिलेंगे।
CMF Phone 1 specifications, Features
सीएमएफ फोन 1 स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothins OS 2.6 के साथ आता है। सीएमएफ फोन 1 स्मार्टफोन में दो साल तक ऐंड्रॉयड और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलन का दावा है। CMF Phone 1 में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।
CMF Phone 1 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 8GB तक रैम है। RAM Booster फीचर के साथ CMF Phone 1 की रैम को 16GB तक एक्सपेंड किा जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो सीएमएफ फोन 1 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी सेंसर है जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट करता है। फोन में 2x जू़म के साथ पोर्ट्रेट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। CMF Phone 1 में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए CMF Phone 1 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग मिलती है। कंपनी ने पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164x8x77mm और वजन 197 ग्राम है। वीगन लेदर वेरियंट की मोटाई 9mm और वजन 202 ग्राम है।
CMF Phone 1 में अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ इंटरचेंजेबल कवर दिए गए हैं। यूजर्स फोन का बैक कवर बदल कते हैं और पर्सनलाइज्ड लुक के लिए कस्टम अटैच किए जाने वाली एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।