india china border tension, chinese products in india: भारत-चीन विवाद (india china tension) के बाद से चीनी समान के बहिष्कार (boycott chinese products) की मांग उठ रही है। वहीं, दूसरी तरफ चीनी सामान की बिक्री के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंका देने वाले हैं। आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि पिछले साल यानी 2019 में चीन ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचा है।

यह आंकड़ें इस बात को दर्शाते हैं की इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में चीनी कंपनियों की पकड़ कितनी मजबूत है। चीनी कंपनियों ने स्मार्टफोन्स (smartphones), टीवी (smart tv), लैपटॉप, स्मार्ट बैंड (smart bands), स्मार्ट वॉच (smartwatch) सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखी है।

इस कारण भारतीय ब्रांड जैसे की Micromax, Lava, Intex, Karbonn तो वहीं दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) और एलजी (LG) और जापान की Sony कंपनी को भी चीन की मार झेलनी पड़ी।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च में सामने आए आंकड़ों से पता चलता है की स्मार्टफोन मार्केट में चीन की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। 2019 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में करीब 71 फीसदी चीनी कंपनियों की पकड़ रही जो 2020 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में बढ़कर 81 फीसदी हो गई।

Smartphones: क्या रहा भारतीय ब्रांड का हाल

काउंटरप्वाइंट के एक रिसर्च एनालिस्ट ने बताया की 2019 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी 1.6 प्रतिशत रही जो 2020 की पहली तिमाही में घटकर केवल 1 प्रतिशत रह गई। सिर्फ स्मार्टफोन मार्केट में ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बैंड और स्मार्ट वॉच जैसे अन्य सेगमेंट में भी चीनी कंपनियों ने अपनी पकड़ बनाए रखी है।

Smart Tv: क्या है स्मार्ट टीवी मार्केट में इंडिया कंपनियों का हाल

टेलीविज़न मार्केट में स्थिति कुछ अलग है, 2018 में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी जहां 6 फीसदी रही तो वहीं 2019 में यह बढ़कर 9 प्रतिशत हो गई। लेकिन 2020 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में थोड़ी गिरावट के बाद इंडियन कंपनियों के पास 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।