Cheapest Window AC under 25000 Rs: गर्मी से परेशान हैं और एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं? टाटा की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वोल्टास अपने विंडो और स्पिलिट एसी पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। Croma ऑनलाइन स्टोर पर एसी पर प्रमोशनल वारंटी ऑफर की जा रही है। यानी अब आप 5 साल तक बिना खराबी की टेंशन लिए जमकर एसी इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं वोल्टास वेक्ट्रा सीरीज के उस एसी मॉडल के बारे में जिसे 25000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं इस विंडो एसी की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…
Voltas Vectra 1 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC Price
वोल्टास वेक्ट्रा 1 टन 3 स्टार फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर 25,690 रुपये में लॉन्च किया गया है। वोल्टास का यह एसी 1209 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इसके अलावा इस एसी को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका है।
वोल्टास के इस एसी को फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरइए लेने पर 10 प्रतिशत (2000 रुपये तक) छूट मिल जाएगी।
Voltas Vectra 1 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC Features
वोल्टास वेक्ट्रा का यह मॉडल 1 टन क्षमता के साथ आता है। इसमें 3 स्टार रेटिंग दी गी है। कॉपर कन्डेन्सर के साथ आने वाले इस एसी पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है। इसके अलावा 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी फ्री स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन और 5 साल की प्रमोशनल वारंटी भी ऑफर कर रही है।
कंपनी का कहना है कि 120 स्क्वायर फीट तक के रूम को ठंडा करने के लिए यह एसी पर्फेक्ट है। इस एसी में R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 स्टेप एडजस्टेबल कूलिंग फीचर मिलता है।
वोल्टास के इस किफायती एसी में टेम्परेचर सेंसर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर में सेल्फ डायग्नोसिस और टर्बो मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्टेबलाइज़र की जरूरत भी एसी के लिए नहीं है। इसमें फिक्स्ड स्पीड, डुअल टेम्परेचर डिस्प्ले, मेमोरी फंक्शन और ऑटो क्लीन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।