कुछ साल पहले तक हाथ में पहनने वाली घड़ी का काम सिर्फ समय बताना होता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में अब वॉच भी स्मार्ट वॉच बन गई है। बाजार में Smartwatch की डिमांड तेजी से बढ़ी है और अब इससे समय देखने के अलावा कई सारे दूसरे काम किए जा सकते हैं। आज हम आपको Bluetooth कनेक्टिविटी वाली उन ब्रैंडेड स्मार्टवॉचेज के बारे में बताएंगे जिनसे आप कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा फिटनेस से जुड़े अपडेट भी ले सकते हैं।
Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch: 2,199 रुपये
नॉइज़ की इस वॉच में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। कंपनी का कहना है कि इंस्टेंट चार्ज फीचर के साथ बैटरी से 15 मिनट की चार्जिंग में 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। नॉइज़ हेल्ड सूट के अंदर आपको हार्ट रेट, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर और मैन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे मोड मिलेंगे। ऐंड्रॉयड यूजर्स फटाफट जवाब देने के लिए टेक्स्ट और कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है यानी पानी में खराब नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल फुल चार्ज में इसे 7 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
pTron Force X11 Bluetooth Calling Smartwatch: 2,949 रुपये
यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन माइक और लाउडस्पीकर मौजूद है। इसमें डायलपैड, कॉल हिस्ट्री ऐक्सिस और फोन कॉन्टैक्ट्स को सिंक करने का ऑप्शन मिलता है। इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर, स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस ट्रैकिंग स्टेप काउंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में टच कंट्रोल दिया गया है। ब्लूटूथ 5.0 के साथ यह 10 मीटर तक वायरलेस रेंज ऑफर करती है।
Fire-Boltt Ninja Calling 1.69″ Full Touch Bluetooth Calling Smartwatch: 2,999 रुपये
फायर बोल्ट निन्जा एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आप कॉल कर और सुन सकते हैं। इसमें SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर है। 1.69 इंच फुल एचडी टच स्क्रीन दी गई है। बिल्ट इन स्पीकर के साथ आप रनिंग के दौरान गाने सुनने के साथ स्पीकर पर बात भी कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में AI वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 30 स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं।
Gionee STYLFIT GSW6 Smartwatch: 2,999 रुपये
जियोनी स्टायलफिट स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। इस फोन में 1.7 इंच फुल टच डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में कॉलिंग और म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ, बिल्ट-इन माइक और स्पीकर व IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में 220mAh क्षमता वाली बैटरी है। इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, मल्टीपल स्पोर्ट मोड, कैलोरी मीटर, पीडोमीटर और मैन्स्ट्रुअल ट्रैकर जैसे फिटनेस मोड मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि वॉच 3 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।