अगर आप अपने पुराने टीवी को बदलना चाहते हैं या फिर बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Flipkart पर 43 इंच स्क्रीन वाले Infinix Y1 43 inch Full HD LED Smart Linux TV (43Y1) स्मार्ट टीवी को ढेर सारे ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। इनफिनिक्स के 43 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर व बायबैक गारंटी भी है। हम आपको बता रहे हैं Infinix के नए स्मार्ट टीवी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Y1 43 inch Full HD LED Smart Linux TV (43Y1): 13,999 रुपये
इनफिनिक्स वाई1 43 इंच फुल एचडी एलईडी स्मार्ट लिनक्स टीवी को फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को कई सारे बैंक ऑफर के साथ और कम दाम में लिया जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी को सिटी क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 12 प्रतिशत (2000 रुपये) की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा सिटी बैंक डेबिट, कोटक बैंक डेबिट और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी टीवी पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा।
अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड मौजूद है तो आप 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा टीवी खरीदने पर ले सकते हैं। आपके पास टीवी खरीदने के लिए एक साथ बजट नहीं है तो भी आप इनफिनिक्स के इस टीवी को 867 रुपये हर महीने की डेबिट कार्ड ईएमआई पर ले सकते हैं।
43 इंच स्क्रीन वाले इनफिनिक्स के इस टीवी पर 11,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से टीवी लेने पर 3,750 रुपये बायबैक गारंटी भी मिल रही है।
Infinix Y1 43 inch Full HD LED Smart Linux TV (43Y1) features
इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी में 43 फुलएचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस टीवी में 20W का साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।