Amazon पर Monsoon Carnival में एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन्स और टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। 18 जून से शुरू हुई इस सेल का आज (22 जून) आखिरी दिन है। अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं या फिर अपनी छोटी स्क्रीन वाले टीवी को बड़ी स्क्रीन टीवी से बदलना चाहते हैं तो सेल में कई बढ़िया ऑफर मिल जाएंगे। TCL एक जाना-माना इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड है और आप कंपनी के 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को छूट में खरीद सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे टीसीएल के 40 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में। जानें TCL 100 cm (40 inches) Full HD Certified टीवी के फीचर्स और डील के बारे में पूरी जानकारी…
TCL 100 cm (40 inches) Full HD Certified Android R Smart LED TV 40S6505 (Black): 19,990 रुपये
टीसीएल के 40 इंच फुलएचडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं ICICI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए टीवी लेने पर 1,750 रुपये तक की छूट मिलेगी। टीसीएल के इस स्मार्ट टीवी पर 2,210 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। टीवी को 3,332 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।
टीसीएल के इस 40 इंच बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, ज़ी5, गूगल सर्विसेज ऐप्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे ऐप्स की सुविधा मिलती है। टीवी में गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलता है जिससे यूजर्स अपनी पसंद के दूसरे ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई पोर्ट भी इस टीवी में दिए गए हैं।
40 इंच स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन फुलएचडी 1920 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्ट टीवी में 2 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में 20 वाट साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 2 स्टीरियो इंटिग्रेटेड स्पीकर बॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, ऐंड्रॉयड R जैसे फीचर्स दिए हैं।
टीसीएल के इस स्मार्ट टीवी में 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। टीवी स्लिम डिजाइन ऑफर करता है। डिस्प्ले A+ ग्रेड पैनल, माइक्रो डिमिंग, एचडीआर और 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल जैसे फीचर्स के साथ आती है।