देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर End of Season Sale शुरू हो चुकी है। यह सेल 14 जुलाई 2022 से शुरू होकर 18 जुलाई 2022 तक चलेगी। 5 दिनों तक चलने वाली इस सेल में जर्मनी की टीवी कंपनी Blaupunkt के स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस सेल में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी को बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के अलावा एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इन टीवी को SBI Credit Card के साथ खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

  • बजट कीमत वाले हीरो मॉडल Blaupunkt के साइबर साउंड 32-इंच टीवी को 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। इस टीवी में HD-रेडी स्क्रीन है और इस टीवी में 40W स्पीकर आउटपुट मिलता है। इस टीवी में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • हीरो सीरीज में 42 इंच वाले टीवी को 17,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस टीवी में 42 इंच फुलएचडी (1,920×1080 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। इस टीवी में ऐंड्रॉयड 9, अल्ट्रा-थिन बेज़ल, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में भी 2 स्पीकर के साथ 40W साउंड आउटपुट मिलता है।
  • बात करें 43 इंच टीवी की तो यह टीवी अल्ट्रा-एचडी (3,840×2, 160 पिक्सल) स्क्रीन के साथ आता है। इस टीवी को 26,999 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल से लिया जा सकता है। इस टीवी में ऐंड्रॉयड 10, 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। साउंड आउटपुट 50W है। यह टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस सराउंट साउंड सपोर्ट है।
  • 50 इंच स्क्रीन वाले ब्लॉपंक्ट स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन दी गई है। इस टीवी को सेल में 33,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस टीवी में ऐंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया है। इसके अलावा डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड साउंड, 4 स्पीकर, 2 जीबी रैम व 60W स्पीकर आउटपुट मिलता है।
  • 55 इंच वाले ब्लॉपंक्ट स्मार्ट टीवी की कीमत सेल में 38,999 रुपये है। इस टीवी में अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन है। टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 60W का साउंड आउटपुट मिलता है।
  • फ्लिपकार्ट ऐंड ऑफ सीज़न सेल में 65 इंच वाले ब्लॉपंक्ट स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी में ऐंड्रॉयड 10 ओएस है। टीवी में 60W स्पीकर आउटपुट दिया गया है।
  • इसके अलवा फ्लिपकार्ट सेल में कंपनी के नए लॉन्च हुए40 इंच वाले टीवी (15,999 रुपये), 43 इंच टीवी (19,999 रुपये) में लिया जा सकता है। इन टीवी में 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं।