Reliance Jio के पास करीब 100 रुपये से लेकर करीब 5000 रुपये तक की कीमत में प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। जियो के इन प्लान में 1 जीबी, 1.5 जीबी डेली डेटा से लेकर 3 जीबी डेटा हर दिन तक ऑफर किया जाता है। मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई किफायती प्लान हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 500 रुपये से कम में आने वाले किफायती जियो प्रीपेड प्लान के बारे में जो Top Trending और Best Selling कैटिगिरी में आते हैं। जानें जियो के 499 रुपये, 333 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

499 रुपये वाला डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल प्लान
499 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 56GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। प्लान में 100 एसएमएस हर दिन भी ऑफर किए जाते हैं।

इसके अलावा जियो के इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को इस प्लान में मुफ्त मिलता है।

333 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल प्लान
रिलायंस जियो के 333 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 28 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जियो के इस प्लान में 3 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड की मेंबरशिप भी मुफ्त मिलती है।

299 रुपये वाला बेस्ट सेलिंग प्रीपेड प्लान
299 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान Best Selling है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता है। यानी ग्राहक कुल 56 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbsp स्पीड से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जियो का यह प्लान जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है।