Cheapest Portable Ac: कुछ दिन पहले तक लोग सूरज की तपती धूप और बढ़ते पारे से परेशान थे। लेकिन अब बारिश के बाद हो रही उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर रखा है। घर, दुकान, ऑफिस से बाहर आते ही पसीने आ रहे हैं और गर्मी ऐसी कि क्या बच्चे और बड़े, सब परेशान हैं। अगर आप इस उमसभरी चिपचिपाती गर्मी को दूर करना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा पैसे नहीं हैं तो टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में जिसे आप घर, दुकान, ऑफिस, PG कहीं भी आसानी से उठाकर ले जा सकते हैं। जी हां, इस किफायती एयर कंडीशनर को फिट करने की टेंशन नहीं है। ना तो इसके लिए घर में कोई खिड़की-दीवार तोड़नी होगी और ना ही इंस्टॉलेशन का कोई झंझट होगा। चलिए विस्तार से आपको बताते हैं croma 1.5 ton portable air conditioner के बारे में…

Croma 1.5 Ton Portable AC Price (Dust Filter, Copper Condenser, CRLA018PAA025801)

क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी को 43,990 रुपये की कीमत पर क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। इस एसी को 2100 रुपये तक की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कुछ बैंक कार्ड के साथ नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी है। ICICI, HDFC बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

जियो यूजर्स की टेंशन खत्म! बार-बार नहीं खत्म होगा रिचार्ज, इस ‘अनूठे’ प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल

Croma 1.5 Ton Portable AC Features

जैसा कि नाम से जाहिर है, क्रोमा का यह पोर्टेबल एसी 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। इस एसी के साथ 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है। इसके अलावा 5 साल की वारंटी कंप्रेसर पर भी है। आपको बता दें कि इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।

क्रोमा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 120 स्क्वायर फीट तक बड़े कमरे को यह एसी ठंडा कर सकता है। इसमें 2300W पावर कंजम्पशन, R410a रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है।

50MP कैमरे वाले सस्ते Redmi 12 के दाम में कटौती, जानें अब किस कीमत पर मिल रहा यह धांसू फोन

Croma के इस पोर्टेबल एसी को Sleep Mode मिलता है जिसके साथ यूजर्स को ऑप्टिमल कूलिंग के साथ बढ़िया नींद मिलती है।

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में एक टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। 1.5 टन क्षमता वाले इस एसी में एक सिंगल रोटरी फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर दिया गया है। एसी में एंटी-डस्ट फिल्टर दिया गया है। इसके अलावा एसी में ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन भी मिलता है।