Cheapest Portable AC in India: भीषण गर्मी ने समूचे उत्तर भारत में लोगों को परेशान कर रखा है। तेज चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। घरों में, दुकानों पर ऑफिस में लोग तपती भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कूलर, पंखों, एसी, पोर्टेबल एसी और कूलर की मांग बढ़ गई है। लेकिन कई बार लोगों के पास ऐसी दीवार या खिड़की नहीं होती है जहां वो AC को फिट कर सकें। ऐसे में Portable AC काफी काम का ऑप्शन है।
आज हम आपको बता रहे हैं Croma के पोर्टेबल एयर कंडीशनर के बारे में जिसे एक जगह फिट कराने की जरूरत नहीं है। इस पोर्टेबल एसी (Portable AC) को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं और जहां चाहें वहां गर्मी से राहत पा सकते हैं। सबसे खास बात है कि पोर्टेबल होने के चलते आपको इस AC को इस्तेमाल करने के लिए किसी तोड़फोड़ की जरूरत नहीं है।
Croma 1.5 Ton Portable AC (Dust Filter, Copper Condenser, CRLA018PAA025801)
क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर से इस एसी को 43,190 रुपये में लिया जा सकता है। आप चाहें तो इस पोर्टेबल एसी को 2033 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी ले सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ इस एसी को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
क्रोमा के इस पोर्टेबल AC को एक्सचेंज ऑफर के तहत 5500 रुपये तक की छूट पर लिया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को यह एसी तेजी से ठंडा कर सकता है। 1.5 टन क्षमता वाले क्रोमा पोर्टेबल एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।
इस पोर्टेबल एसी में R410A रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Self Diagnosis, Sleep Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फ्लोर स्टैंडिंग एसी से पावरफुल कूलिंग मिलने का दावा कंपनी ने किया है।
