Cheapest portable AC in India: चिपचिपाती गर्मी ने सभी का हाल बुरा कर रखा है। बाजार में गर्मी के इस सीजन में कूलर, पंखा और एसी की डिमांड काफी बढ़ी है। अगर आप भी बारिश में होने वाली उमस और गर्मी से परेशान हैं लेकिन बजट इतना नहीं है कि एसी खरीद सकें तो हम आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको बता रहे हैं 1000 रुपये से कम में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर मिल रहे छोटू Portable AC के बारे में। चलिए जानते हैं इस Mini Portable AC की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Cheapest portable AC Price
ऐमजॉन इंडिया पर ONERIOUS मिनी पोर्टेबल एसी, कूलर और फैन को 1000 रुपये से कम में लिस्ट किया गया है। इस पोर्टेबल एसी को 939 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ONERIOUS MINI AC COOLER O-890 Features
इस मिनी एसी कूलर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ऐमजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पोर्टेबल मिनी एसी कूलर कई घंटों तक लगातार ठंडी हवा फेंकता है और गर्मी को दूर रखता है। इस लाइटवेट डिवाइस के साथ रातभर आरामदायक नींद ली जा सकती है।

करोड़ों जियो ग्राहकों की मौज! इस सस्ते प्लान में फ्री Netflix, 300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल

इस पोर्टेबल एयर-कंडीशनर नैचुरल पानी को ईवैपोराइज करके ठंडी हवा देता है। ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में यह 90 फीसदी तक बिजली की बचत करता है।

इस छोटू पोर्टेबल एसी को टेबल पर फिट किया जा सकता है। मल्टीकलर में आने वाले इस फैन-कूलर को ऐमजॉन पर पोर्टेबल ह्यूमिडिफायर मिनी एसी की कैटिगिरी में रखा गया है। इसके साथ चार्जिंग कॉड और हैंगिंग बेल्ट आती है। डिवाइस 220वोल्ट्स के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सिर्फ टैप वॉटर और मिनरल वॉटर डालने की जरूरत है। इसमें 600ml का वॉटर टैंक दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

इस मिनी एसी में 7 कलर्स एलईडी लाइट मिलती है। इसमें 3 विंड स्पीड और 3 स्प्रे मॉडल हैं। यूजर्स आसानी से इसे घर, ऑफिस और ट्रैवल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस की साफ-सफाई करना भी बेहद आसान है।