Cheapest Portable AC: मॉनसून चल रहा है और रुक-रुककर होने वाली बरसात के बाद होने वाली उमस से लोग परेशान हैं। कई लोगों ने जहां तपती गर्मी के समय ही कूलर, पंखे और एसी खरीद लिए थे, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी बढ़िया एसी खरीदने के लिए सेल और ऑफर्स के इंतजार में हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त के समय ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स कोे शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Amazon India पर भी Great Freedom Festival सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में आप पोर्टेबल एसी को शानदार डिस्काउंट पर ले सकते हैं।

Portable AC की सबसे अहम खासियत होती है कि इसे किसी एक जगह यानी दीवार या खिड़की पर फिक्स करने की टेंशन नहीं होती। इसे आप कहीं भी आसानी से उठाकर ले जा सकते हैं। ब्लू स्टार के इस एसी को ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई पर डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। आपको बताते हैं इस एसी की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Surya Grahan 2024 Date, Timings: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा आसमान में नजर आने वाला Ring of Fire

Cheapest Portable AC: Bluestar 1 Ton Fixed Speed Portable AC Price

ब्लू स्टार के इस पोर्टेबल एसी को ऐमजॉन इंडिया से 35,990 रुपये पर लिया जा सकता है। एसी को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 1500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ एसी नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। वहीं कई बड़े बैंकों के कार्ड पर इसे स्टैंडर्ड ईएमआई के तहत 1762 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Cheapest Portable AC: Bluestar 1 Ton Fixed Speed Portable AC Features

1 टन क्षमता वाला यह एसी 110 स्क्वायर फीट तक के रूम साइज़ को कवर कर सकता है। कंपनी 10 साल की वारंटी इनवर्टर कंप्रेसर पर, PCB पर 5 साल की वारंटी और 1 साल की वारंटी प्रोडक्ट पर ऑफर कर रही है। ब्लू स्टार के इस पोर्टेबल एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।

ब्लू स्टार पोर्टेबल एसी के साथ एक पाइप मिलता है जिसे आप आसानी से घर की किसी भी खिड़की में लगा सकते हैं ताकि आपको बेहतर ठंडक मिल सके और कंप्रेशर पर असर ना पड़े।

कंपनी ने इस पोर्टेबल एसी के साथ एक पाइप दिया है जिससे आप आसानी से घर की किसी भी खिड़की में इसे लगाकर कूलिंग का मजा ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 50 डिग्री टेम्परेचर में भी यह एसी तेज ठंडक देता है।

ब्लू स्टार का यह एसी कॉपर कंडेन्सर कॉइल के साथ आता है जो बेहतर कूलिंग ऑफर करने के साथ लो मेंटेनेंस डिमांड करता है। इस पोर्टेबल एसी में Comfort Sleep, Auto Restart, Turbo cooling, Special PCB Metal Enclosure जैसे मोड मिलते हैं। यह एसी R32 रेफ्रिजरेंट गैस के साथ आता है जो पर्यावरण के लिहाज से ठीक है। इस पोर्टेबल एसी का डाइमेंशन 46.7 x 39.7 x 76.5 cm और वजन करीब 37 किलोग्राम है।