Cheapest Jio Plan under 100 rupees: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी ने कम दाम में डेटा और वॉइस कॉलिंग प्लान पेश कर भारत के टेलिकॉम सेक्टर को बदलकर रख दिया। Airtel, Vodafone Idea, BSNL जैसे दिग्गजों को जियो ने कड़ी टक्कर देते हुए सबसे ज्यादा यूजरबेस क्रिएट कर लिया। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। JioPhone के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारत को 2G मुक्त करने की ठानी थी। 1000 रुपये से भी कम में आने वाले जियोफोन के लिए टेलिकॉम कंपनी ने अलग रिचार्ज प्लान भी पेश किए। आज हम आपको बता रहे हैं 100 रुपये से कम में आने वाले जियोफोन रिचार्ज (JioPhone Recharge under 100 Rupees) के बारे में…

75 रुपये वाला JioPhone प्लान

रिलायंस जियो का 75 रुपये वाला प्लान खासतौर पर JioPhone ग्राहकों के लिए है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है और इस रिचार्ज में 2.5GB कुल डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक में हर 100MB डेटा के अलावा 200MB डेटा मिलता है।

JioHotstar Free Subscription: इन 5 प्लान में एकदम फ्री मिल रहा जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, बिना कोई पैसे दिए देखें सारे क्रिकेट मैच

जियोफोन के इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में जियोफोन यूजर्स को 50SMS भी ऑफर किए जाते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

JioHotstar पर टूटे सारे रिकॉर्ड, Ind vs Pak मैच की दीवानगी, रियलटाइम में 60.2 करोड़ पहुंची दर्शकों की संख्या

JioPhone ग्राहकों को इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

91 रुपये वाला JioPhone प्लान

91 रुपये वाले जियोफोन की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को 3GB कुल डेटा मिलता है। यूजर्स हर दिन 100MB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 200MB डेटा अतिरिक्त ऑफर किया जाता है।

91 रुपये वाले जियोफोन प्लान में देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में 50SMS भी मिलते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इस रिचार्ज में ग्राहक 64kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं।

100 रुपये से कम में आने वाले इस JioPhone रिचार्ज में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सबसक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।