पिछले कुछ सालों में टेलिविजन मार्केट पूरी तरह से बदल गया है। टीवी भी अब बाकी डिवाइस की तरह स्मार्ट हो गया है। आज बाजार में अलग-अलग ब्रैंड्स के स्मार्ट एलईडी टीवी मौजूद हैं। अगर आप भी अपने पुराने टीवी को बदलकर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो बाजार में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। Hisense 108 cm (43 inches) Full HD Smart को ऐमजॉन इंडिया से खरीदने पर आपको एक्सचेंज ऑफर के अलावा बैंक ऑफर्स मिल जाएंगे। और अगर आपके पास टीवी खरीदने के लिए इकट्ठे पैसे नहीं हैं तो आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी इस टीवी को खरीद सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे 43 इंच बड़ी स्क्रीन वाले हाईसेंस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

Hisense 108 cm (43 inches) Full HD Smart Certified Android LED TV 43A4G (Black) (2022 Model): 22,990 रुपये
हाईसेंस के इस 43 इंच स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को 22,990 रुपये में ऐमजॉन पर लिस्ट है। इस टीवी को 2,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में भी लिया जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ ऐंड्रॉयड टीवी को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) के साथ मिल जाएगा। हाईसेंस के इस स्मार्ट टीवी को 2,554 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।

Hisense Smart Tv 43 inch Specifications
हाईसेंस के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी (1920×1080) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, जियोसिनेमा, सोनीलिव, हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट भी दिए गए हैं। टीवी में दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सपोर्ट भी इस टीवी में दिए गए हैं।

हाईसेंस के इस स्मार्ट टीवी में 20W साउंड आउटपुट मिलता है जो DTS वर्चुअल एक्स और डीटीएस स्टूडियो साउंड के साथ आता है। स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 11 पर चलता है। इस स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा विविड हाई कंट्रास्ट पैनल दिया गया है।