भीषण गर्मी के इस मौसम में अगर आप भी राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर यानी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। बाजार में अलग-अलग तरह की कैटिगरी में एसी मौजूद हैं। आपको 0.8 टन से लेकर 1.5 टन तक के एसी पर कई डिस्काउंट और ऑफर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल जाएंगे। आज हम आपको उन कनवर्टिबल 4-in-1 एसी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अभी आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कम दाम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कैरियर और फ्लिपकार्ट के मार्क्यू ब्रैंड के एसी में कौन है ज्यादा बेहतर? जानें इन दोनों एसी के सभी फीचर्स और मिल रहे ऑफर्स के बारे में…
MarQ By Flipkart Convertible 4-in-1 Cooling 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC – White (153SIAA22NW, Copper Condenser): 27,999 रुपये
डेढ़ टन क्षमता वाला फ्लिपकार्ट के ब्रैंड मार्क्यू का यह एसी डेढ़ टन क्षमता के साथ आता है। इसमें 3 स्टार BEE रेटिंग मिलती है। कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 15 फीसदी तक बिजली बचा सकती है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर और स्लीप मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मार्क्यू के इस एसी को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 10 फीसदी की छूट (1250 रुपये) मिल जाएगी। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए एसी खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक ऑफर भी है। इस एसी को खरीदने के लिए अगर आपके पास एकमुश्त पैसा नहीं है तो आप इसे 954 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
CARRIER Flexicool Convertible 4-in-1 Cooling 1.5 Ton 4 Star Split Inverter Dual Filtration with HD and PM2.5 Filter AC – White (18K 4 STAR ESTER CXi INVERTER R32 SPLIT AC, Copper Condenser: 37,999 रुपये
कैरियर फ्लेक्सिकूल कनवर्टिबल 4-इन-1 एसी 4 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह एसी नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में 20 फीसदी तक बिजली बचाता है। इसके साथ ही इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है यानी अगर बिजली चली जाती है तो आपको मैनुअली सेटिंग को रीसेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैरियर के इस कनवर्टिबल एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। यह एसी बेहतरीन कूलिंग करता है और इसे मेन्टेन करना आसान है। एसी में स्लीप मोड भी है यानी आपकी नींद के दौरान एसी खुद ही टेम्परेचर को एडज्स्ट कर लेता है।
बात करें ऑफर्स की तो कैरियर के इस एसी को 4,222 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप एसी को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ लेते हैं तो 10 फीसदी (1250 रुपये तक) की छूट पा सकते हैं। वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा भी कई दूसरे बैंक और फ्रीबीज़ ऑफर भी इस एसी पर लिए जा सकते हैं