अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी प्राथमिकता 8GB रैम है। बाजार में 8 जीबी रैम के साथ कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपका बजट 15000 रुपये से कम है तो आपको थोड़ी खोजबीन करनी पड़ेगी। ओप्पो और रेडमी के पास ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं और 15000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने 8 जीबी रैम वाले फोन को आप छूट और ऑफर्स के साथ 15000 रुपये से भी कम दाम में खरीद पाएंगे। आइये आपको बताते हैं Oppo A53s 5G और Redmi 10 Power के बारे में…

Oppo A53s 5G: 14,990 रुपये
ओप्पो ए53एस 5जी स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 16,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। बाद में इसकी कीमत में कंपनी ने 1000 रुपये का इजाफा किया था। लेकिन अब यह फोन ओप्पो स्टोर पर ऑनलाइन 14,990 रुपये में लिस्ट है। फोन को क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को 4,997 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा 1,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ओप्पो ए53एस 5जी स्मार्टफो में अल्ट्रा क्लियर आई केयर डिस्प्ले है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन ड्यूल-मोड 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में अल्ट्रा क्लियर 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। फोन की सबसे अहम खासियत है 8 जीबी रैम।

Redmi 10 Power: 14,999 रुपये
रेडमी के इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। फोन को 2,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। फोन को कोटक और एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 7.5 फीसदी (2000 रुपये तक) छूट मिल जाएगी। इसके अलावा 8,650 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को पावर ब्लैक और स्पोर्ट औरेंज कलर में लिया जा सकता है।

रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेसियो 20.6:9 है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आती है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर व 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरे वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।