Honor ने अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor Play 30M कंपनी का नया फोन है और इसे 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। किफायती ऑनर प्ले 30एम स्मार्टफोन इसी साल मई में लॉन्च हुए ऑनर प्ले 30 का अपग्रेड वेरियंट है और 5जी सपोर्ट के साथ आता है। नए फोन को China Mobile के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं नए ऑनर स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Honor Play 30M Specifications

ऑनर प्ले 30एम में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ 1600 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन पर एक ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट की मोटाई 8.69 मिलीमीटर और इसका वज़न 194 ग्राम है। ऑनर के इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

ऑनर प्ले 30एम स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापि्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है।

ऑनर प्ले 30एम में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480G प्लस चिपसेट दिया है। फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑनर का यह किफायती फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor Play 30M Price

ऑनर प्ले 30एम स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1299 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये) है। इस फोन को सिल्वर, ब्लू और ब्लैक तीन रंगों में लिया जा सकता है।

ऑनर का यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है और इसे 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।