अगर आप नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और स्मार्ट ऐंड्रॉयड टेलिविजन चाहते हैं तो आप ऐमजॉन पर जा सकते हैं। Amazon India से आप 32 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं AmazonBasics और Redmi के उन स्मार्ट टीवी के बारे में जिन्हें आप 14000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इन टीवी के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
AmazonBasics 81 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Fire TV AB32E10SS (Black)
ऐमजॉन ब्रैंड के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12,799 रुपये है। इस टीवी को ऐमजॉन से छूट पर लिया जा सकता है। टीवी को 1,067 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन EMI ट्रांजैक्शन पर टीवी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,210 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
ऐमजॉनबेसिक्स के इस टीवी में 32 इंच एचडी रेडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में 2 यूएसबी पोर्ट मौजूद हैं। टीवी में 20वाट के पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो और DTS Tru Surround सपोर्ट करते हैं। इस टीवी में फायर टीवी ओएस सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ऐमजॉनबेसिक्स का यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, यूट्यूब और ऐप्पल टीवी जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। टीवी में 1 जीबी रैम दी गई है।
Redmi 80 cm (32 inches) Android 11 Series HD Ready Smart LED TV | L32M6-RA/L32M7-RA (Black)
रेडमी का यह 32 इंच स्मार्ट टीवी 13,999 रुपये में लिस्ट है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए टीवी खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा इसके अलावा टीवी पर 2,210 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। टीवी को 2,333 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस एचडी रेडी टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। टीवी का साउंड आउटपुट 20वाट है। स्पीकर्स डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं। रेडमी के इस स्मार्ट टीवी में ऐंड्रॉयड टीवी 11 OS मिलता है। इस टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टीवी में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब व ऐप्पल टीवी जैसे ऐप्स सपोर्ट करते हैं। यूजर्स प्ले स्टोर से अपनी पसंद के ऐप्स डाउनलोड भी कर सकते हैं।