Itel A70 Launched: आईटेल ने हाल ही में अपने A-Series स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। आईटेल ए70 कंपनी का एंट्री-लेवल हैंडसेट है। आज यानी 5 जनवरी 2024 से देश में पहली बार इस हैंडसेट की बिक्री शुरू हो गई है। आईटेल के इस फोन में 8000 रुपये से कम में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Itel A70 में 5000mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें आईटेल के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

itel A70 कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता

आईटेल ए70 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,799 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,299 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

itel A70 स्मार्टफोन आज (5 जनवरी 2024) से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट ग्रीन, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

itel A70 स्पेसिफिकेशन्स

आईटेल ए70 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI कैमरे वाला डुअल रियर कैमरासेटअप है। डिवाइस में LED फ्लैश भी मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।

itel A70 में 4 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 8 जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया गया है। फोन में 64 जीबी/128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Editon) बेस्ड Itel OS 13 के साथ आता है। आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में Dynamic Bar मिलता है।

आईटेल के इस फोन में UniSoc T603 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। इस हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में सॉफ्टवेयर-बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी है। डिवाइस की मोटाई 8.6mm है।