गर्मी अपने चरम पर है और लगातार बढ़ते पारे के चलते लोग परेशान हैं। ऐसे में पंखे और कूलर के बाद सबसे ज्यादा राहत देने वाला अप्लायंस AC है। गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर एक बड़ी राहत के तौर पर काम करता है। बाजार में आपको अलग-अलग तरह के- जैसे स्पिलिट, विंडो और पोर्टेबल एसी मिल जाएंगे। Flipkart पर चल रही End-of-Season सेल में एसी पर 55 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। आज हम आपको बताएंगे हिटाची, पैनासोनिक और कैरियर के 1.5 टन क्षमता वाले 5 स्टार रेटिंग AC के बारे में। बता दें कि ये सभी एसी वाई-फाई कनेक्ट फीचर के साथ आते हैं। इन एसी को बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। जानें इन टॉप-3 एसी पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC: 42,990 रुपये
पैनासोनिक के इस स्पिलिट एसी को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 फीसदी डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) मिल जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस को ब्रैंड कार्ड और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एसी को 3,583 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

इस एसी पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है। इसके अलावा पीसीबी पर 5 साल और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है। यानी एसी में किसी तरह की खराबी होने पर आपको कम से कम 5 साल तक टेंशन नहीं होगी। पैनासोनिक का यह एसी 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है और नॉन-इनवर्टर 1 स्टा एसी की तुलना में यह 25 फीसदी तक बिजली बचाता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। पैनासोनिक के इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर मिलता है और यह स्लीप मोड भी ऑफर करता है। बता दें कि पैनासोनिक के इस एसी में वाई-फाई कनेक्ट फीचर है।

CARRIER 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC: 45,999 रुपये
कैरियर के इस डेढ़ टन क्षमता वाले एसी को फ्लिपकार्ट पर 45,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस एसी को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 फीसदी (1,250 रुपये) तक छूट मिलेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक को ब्रैंड कार्ड और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ लेने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस एसी को 1,573 रुपये की स्टैंडर्ड ईएमआई पर लेने का मौका है।

कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। वहीं पीसीबी पर 5 साल और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है। कैरियर का यह एसी 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है और नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 25 फीसदी तक बिजली बचाा है। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर है यानी पावर कट के बाद मैनुअली रीसेट करने की जरूरत नहीं होती। एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। स्लीप मोड भी इस एसी में ऑफर किया जाता है।

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC: 45,890 रुपये
हिटाची के डेढ़ टन क्षमता वाले स्पिलिट इनवर्टर एसी को ऐक्सि बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 1,250 रुपये तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस को ब्रैंड कार्ड के साथ एसी लने पर 5 प्रतिशत का फायदा हो जाएगा। एसी को 1,569 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है।

खास बात है कि हिटाची के इस एसी पर कंपनी प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही हे। इसके अलावा कंट्रोलर पर 5 साल और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

कैरियर का यह एसी 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है और नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 25 फीसदी तक बिजली की बचत करता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।