Cheapest Split AC under 30000 rupees on flipkart: समूचे उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी से जमकर परेशान हैं। लोग सूरज की तपिश के साथ-साथ गर्म हवाओं के थपेड़े झेल रहे हैं। दिल्ली-NCR, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में पारा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है और 42 डिग्री से ऊपर है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जमकर एयर कंडीशनर, पंखे और कूलर खरीद रहे हैं। ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर चल रही End of Season Sale में आप किफायती दाम और बैंक ऑफर्स के साथ कम दाम में एयर कंडीशनर (Cheapest AC under 30000 Rupees) खरीद सकते हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रहे 1 टन क्षमता वाले टॉप-एसी के बारे में जो जबरदस्त कूलिंग ऑफर करते हैं। इन एसी के साथ कूलिंग तो दमदार मिलेगी ही और कम क्षमता होने के चलते बिजली का खर्च भी कम आएगा।
Motorola edge 60 की भारत में जोरदार एंट्री, 5500mAh बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाले फोन का दाम है कम
MarQ by Flipkart 2025 1 Ton 3 Star Split Inverter 5-in-1 Convertible with Turbo Cool Technology AC – White (103IPG25WQV2, Copper Condenser)
मार्क्यू के 1 टन क्षमता वाले इस स्पिलिट एसी को फ्लिपकार्ट पर 23,9990 रुपये में लिस्ट किया गया है। मार्क्यू का यह एयर कंडीशनर 5-in-1 कनवर्टिबल कूलिंग मोड ऑफर करता है।
इस एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के साथ इस एसी पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा।
सबसे खास होगी आपकी मेंहदी, चैटजीपीटी से झटपट क्रिएट करें सिंपल, ईजी और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन
Godrej 5-In-1 Convertible Cooling 2024 Model 0.8 Ton 3 Star Split Inverter Heavy Duty Cooling at Extreme Temperature AC – White (EI 11NINV3R32 WYE, Copper Condenser)
गोदरेज के इस स्पिलिट एसी को फ्लिपकार्ट पर 26,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एयर कंडीशनर को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। एसी को बजाज फिनजर्व क्रेडिट कार्ड EMI पर लेने का मौका है। इस एसी को 5100 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है।
गोदरेज के इस एसी की क्षमता 0.8 टन है और यह 3 स्टार BEE रेटिंग 2024 के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में यह 15 प्रतिशत तक बिजली बचाता है। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर भी है। i-Sense टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह एसी कमरे के तापमान के हिसाब से टेम्परेचर को रीसेट करता है।
Voltas 2024 Model 1 Ton 3 Star Split Inverter AC – White (123V CAL(4503745), Copper Condenser)
वोल्टास के इस एसी को फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एसी को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI पर भी इस एसी को लेने का मौका है। पुराने एसी के बदले नया एसी खरीदने पर 5100 रुपये तक छूट मिल जाएगी।
1 टन क्षमता वाले वोल्टास के इस AC में 3 स्टार BEE रेटिंग मिलती है। नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में यह एसी 15 प्रतिशत तक बिजली बचाता है। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर दिया गया है। ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आने वाले इस एसी को पावर-कट के बाद मैनुअली रीसेट करने की जरूरत नहीं होती।