ChatGPT Free: OpenAI ने हाल ही में भारत की टेक्नोलॉजी दुनिया में हलचल मचा देने वाला बड़ा ऐलान किया था। आज यानी 4 नवंबर से ओपनएआई ने हाल ही में लॉन्च हुए ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को भारत में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध करा दिया है। जी हां, अब भारत के सभी यूजर्स के लिए एक साल तक जीपीटी-5 के एडवांस्ड फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 प्रति माह रखी गई थी। लेकिन अब इसे मुफ्त करने के फैसले से OpenAI का उद्देश्य है कि AI टूल्स तक आम यूज़र्स की पहुंच को आसान बनाया जा सके। इस फैसले से ना केवल भारत में AI अपनाने की रफ्तार तेज होगी बल्कि ग्लोबल टेक कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को भी और भी बढ़ जाएगी। जो भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल यूजर बेस को लुभाने की कोशिश में लगी हैं।

सरकार फ्री ऑफर कर रही है AI कोर्स: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, कितनी होगी अवधि और कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट

जैसा कि हमने बताया कि अगस्त 2025 में ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को भारत में ओपनएआई के फ्री टियर और प्रीमियम ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन के बीच एक किफायती प्लान के तौर पर पेश किया गया था। इस प्लान को उन लोगों के लिए पेश किया गया था जो चैटजीपीटी के ज्यादा फीचर्स चाहते हैं लेकिन महंगा प्लान लेने की क्षमता नहीं रखते। लेकिन अब एक साल के लिए इस स्पेशल फ्री ऑफर के तहत OpenAI लाखों लोगों को अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन एआई उपलब्ध कराना चाहती है।

कैसे करें ChatGPT Go का फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट

-एक साल के चैटजीपीटी गो का फ्री सब्सक्रिप्शन लेना बेहद आसान है।
-यूजर्स को सबसे पहले ChatGPT में लॉगइन करना होगा।
-इसके बाद अपने प्रोफाइल आइक पर क्लिक करें और फिर ‘Upgrade Plan’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
-अब ‘Try Go’ पर टैप करें।
-इसके बाद आप UPI या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स एंटर करके फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। आप कभी भी बाद में 1 साल बाद पेमेंट के ऑटो डेबिट होने का विकल्प कैंसिल सकते हैं। इस ऑफर के तहत कोई ऐनुअल बिलिंग या प्रीपेड ऑप्शन की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय, OpenAI भारतीय यूजर्स को पूरा एक साल का एक्सेस पूरी तरह मुफ्त में दे रहा है जिससे सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया और भी आसान हो गई है।

आज से फ्री हुआ चैटजीपीटी Go सब्सक्रिप्शन, 1 साल तक बिना कोई पैसा दिए करें AI का इस्तेमाल, ऐसे करें एक्टिवेट

AI की जंग तेज

ओपनएआई ने यह कदम हाल ही में अन्य टेक दिग्गज कंपनियों, खासकर Google के उस फैसले के बाद आया है जिसमें भारत में छात्रों के लिए अपना AI Pro मेंबरशिप मुफ्त कर दिया था। इसी तरह पूरे देश के यूज़र्स के लिए यह ऑफर बढ़ाकर, OpenAI यह संकेत दे रहा है कि वह न केवल भारत में अपना मजबूत ब्रांड लॉयल्टी बनाना चाहता है बल्कि AI के इस्तेमाल के भविष्य को आकार देने की दिशा में भी बड़ा कदम उठा रहा है ताकि एडवांस्ड AI टूल्स को बिना किसी लागत के सभी के लिए सुलभ बनाया जा सके।

हालांकि, यह समझना जरूरी है कि ChatGPT Go और ChatGPT Plus में फर्क है। Go प्लान में यूजर्स को GPT-5 का विस्तृत उपयोग, इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड, और मेमोरी फीचर जैसे टूल्स मिलते हैं। लेकिन कुछ एडवांस्ड टूल्स जैसे डीप रिसर्च, एजेंट मोड, और Sora वीडियो क्रिएशन अभी भी सिर्फ Plus टियर के लिए ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वॉइस मोड की लिमिट भी फ्री प्लान की तरह ही रहेंगी और Sora का एक्सेस केवल Plus सब्सक्रिप्शन से शुरू होता है।

इस एक साल के मुफ्त ऑफर के जरिए OpenAI न सिर्फ AI एक्सेसिबिलिटी की दीवारें तोड़ रहा है। बल्कि छात्रों, क्रिएटर्स, बिजनेस और आम यूजर्स के लिए नई संभावनाओं का युग भी शुरू कर रहा है।