ChatGPT Down Globally: चैटजीपीटी हुआ ठप, दुनियाभर में काम नहीं कर रहीं सर्विसेज, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे शिकायतएआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) आज एक बार फिर डाउन हो गया। जी हां, दुनियाभर के यूजर्स ने एआई टूल के काम ना करने की जानकारी दी और इसके बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निराशा जाहिर की। भारत में भी चैटजीपीटी वेबसाइट पर सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं। हालांकि, ChatGPT ऐप ठीक तरह से काम कर रहा है और रिस्पॉन्स दे रहा है।
OpenAI ने भी अपना स्टेटस पेज अपडेट किया है और समस्या को स्वीकार किया है। कंपनी ने इसे आंशिक आउटेज बताते हुए कहा, “हम मौजूदा वक्त में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। चैटजीपीटी प्रतिक्रियाएं नहीं दिखा रहा है। हम लिस्टेड सेवाओं के लिए समस्या की जांच कर रहे हैं।” एआई फर्म ने खासतौर पर इनमें से किसी भी आउटेज के पीछे का कारण नहीं बताया है।
ऑनलाइन सर्विसेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, पिछले 30 मिनट में सैकड़ों यूजर्स ने एआई चैटबॉट की सर्विसेज में समस्याओं की जानकारी दी है।
इंटरनेट आउटेज मॉनिटर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एआई चैटबॉट का आउटेज 12:25 बजे IST पर शुरू हुआ, और 12:56 बजे IST पर सबसे ज्यादा समस्याएं सामने आईं। पीक आउटेज के समय, लगभग 547 यूजज्ञस ने चैटजीपीटी तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करने की सूचना दी।
हालांकि, दुनियाभर में कुछ यूजर्स ने बताया है कि चैटजीपीटी ठीक से काम कर रहा है। जबकि कई यूजर्स ने सर्विसेज के काम ना करने की शिकायत दर्ज कराई है जिसेस वेबसाइट पर काफी असर पड़ा है।