OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT मोबाइल ऐप में एक नए फीचर को लॉन्च किया है। सैम ऑल्टमैन ने मोबाइल ऐप में एक नए ईस्टर एग के छिपे होने का संकेत दिया है जो यूजर्स को अपनी एक साधारण सेल्फी को सैंटा क्लॉज के पर्सनल वीडियो मैसेज में बदलने की सुविधा देता है। क्रिसमस से कुछ ही दिन पहले जारी किया गया यह फीचर OpenAI की लेटेस्ट मल्टीमॉडल क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। इसमें एडवांस्ड इमेज रिकग्निशन और प्लेटफॉर्म का वायरल एडवांस्ड वॉयस मोड शामिल है ताकि एकदम असली जैसा लगने वाला एक्सपीरियंस मिल सके।
क्रिसमस ईस्टर एग जिसे सैम ऑल्टमैन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक के ज़रिए शेयर किया था। ऐसा लगता है कि यह OpenAI द्वारा एक वायरल “नैनो बनाना-जैसे ट्रेंड” की टेस्टिंग है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेटेस्ट GPT-5.2 और Sora AI वीडियो जेनरेटर की एडवांस्ड मल्टीमॉडल क्षमताओं को आज़माने के लिए प्रेरित करना है।
‘Santa Selfie’ फीचर कैसे काम करता है
यह फीचर सीधे किसी बटन के तौर पर नहीं दिखेगा जो इसकी “ईस्टर एग” नेचर की तरह ही है। यूजर्सस की रिपोर्ट्स और सैम ऑल्टमैन के सोशल मीडिया टीज़र्स के अनुसार, इस हॉलिडे मैजिक को एक्टिव करने का तरीका इस तरह है:
- सुनिश्चित करें कि आप ChatGPT के iOS या Android के लेटेस्ट वर्जन पर हों
- इमोजी कलेक्शन में से चैट बॉक्स में ‘gift’ इनसर्ट करें
– इमोजी भेजने के बाद, ChatGPT आपसे सेल्फी क्लिक करने या गैलरी में से चुनने को कहेगा
- इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऐप एक छोटा और व्यक्तिगत वीडियो तैयार करता है। जिसमें सैंटा यूजर्स के आसपास के माहौल, उनके छुट्टियों वाले कपड़े या फिर इस साल किए गए उनके अच्छे कामों पर कमेंट करता है।
इस फीचर को अभी फ्री और Plus दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट कियाजा रहा है।
