टेक्नोलॉजी की दुनिया का सबसे बड़े शो में से एक CES अमेरिका के लास वेगास में शुरू हो गया है। इस टेक शो में उपभोक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रोटोटाइप प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। हर साल आयोजित होने वाले कंज्यूमर टेक्नोलॉजी शो में इस बार फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर है। इस शो में नए एडवांस फीचर्स के साथ टीवी, होम अप्लायंसेज, AI-फर्स्ट डिवाइसेज, कंप्यूटर्स और दूसरे गैजेट्स प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है। हम आपको बता रहे हैं सीईएस में अब तक लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स के बारे में…

Samsung 130-inch Micro RGB TV

सैमसंग के 130-इंच Micro RGB TV ने लास वेगास में आयोजित हुए CES इवेट में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। इस टीवी में एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे तस्वीरों में कलर वाइब्रेंट और सटीक दिखते हैं। दुनिया के सबसे बड़े टेक शो में Micro RGB TVs की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस टीवी में गैलरी-स्टाइल डिज़ाइन दिया गया है, जो Timeless Frame पर आधारित है। यह सैमसंग के 2013 के Timeless Gallery कॉन्सेप्ट का नया और एडवांस्ड वर्जन है। बड़ी स्क्रीन के चारों तरफ फ्रेम दिए गए हैं जिससे टीवी को हवा में तैरता हुआ (फ्लोटिंग) लुक मिलता है और यह कमरे का मुख्य आकर्षण बन जाता है। ऑडियो सिस्टम को भी फ्रेम में ही इंटिग्रेट किया गया है और इसे स्क्रीन के आकार के अनुसार ट्यून किया गया है जिससे विज़ुअल्स और साउंड के बीच एक यूनिफाइड कनेक्शन क्रिएट होता है। हर डिटेल पढ़ें यहां

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ‘जवां दिखने’ के लिए यूज कर रहे हैं ‘मिस्ट्री गैजेट’? वायरल तस्वीरों ने मचा दी हलचल

Clicks Communicator

आपको ब्लैकबेरी (BlackBerry) याद है? आम उपभोक्ताओं के लिए भले ही यह ब्रांड अब लगभग इतिहास बन चुका हो और स्मार्टफोन्स में फिजिकल कीबोर्ड भी गायब हो चुका है, लेकिन Clicks नाम की एक स्टार्टअप कंपनी इसे एक नए अंदाज़ में वापस ला रही है। यह कंपनी Communicator नाम का एक रेट्रो-स्टाइल डिवाइस बना रही है जिसकी कीमत 499 डॉलर है। यह डिवाइस आपके मुख्य फोन से कनेक्ट होकर काम करता है जिससे आप इस पर ईमेल और मैसेज रिसीव कर सकते हैं। साफ तौर पर कहा जाए तो यह स्मार्टफोन का विकल्प नहीं बल्कि कम्युनिकेशन और काम के लिए बनाया गया एक कंपैनियन डिवाइस है।

Motorola Razr Fold: नोटबुक स्टाइल वाला पहला मोटोरोला फोन जल्द होगा लॉन्च, सैमसंग के टक्कर देने की तैयारी, जानें क्या होगा खास

Communicator में Android 16 दिया गया है। इसकी लंबाई 131.5 मिमी है और इसका वजन 170 ग्राम है। इसमें दिया गया कीबोर्ड टच-सेंसिटिव है जिससे यूज़र बिना स्क्रीन को छुए मैसेज स्क्रॉल कर सकते हैं। यह डिवाइस वॉयस रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, फिजिकल एयरप्लेन मोड स्विच, एक्सपैंडेबल माइक्रोSD स्टोरेज, फिजिकल सिम ट्रे और eSIM सपोर्ट शामिल हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Qualcomm Snapdragon X2 Plus chip

क्वालकॉम ने CES 2026 के प्लेटफॉर्म से अपने नए Snapdragon X2 Plus प्रोसेसर पेश किए हैं। मार्च के आखिर तक लैपटॉप्स में इन प्रोसेसर के मिलने की उम्मीद है। ये प्रोसेसर जून तक आने वाले फ्लैगशिप Snapdragon X2 Elite चिप्स से पहले बाजार में उतरेंगे।

X2 Plus को खास तौर पर किफायती लैपटॉप्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इससे कंपनियों को कम मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लैपटॉप की कीमतें घटाने में मदद मिल सकती है। हाई-एंड X2 मॉडल्स की तरह ही X2 Plus भी 3nm प्रोसेस पर आधारित है जो पिछली 4nm Snapdragon X जनरेशन की तुलना में बड़ा अपग्रेड है

इस कदम के साथ क्वालकॉम खुद को Apple और AMD जैसे प्रतिद्वंद्वियों के बराबर खड़ा कर रहा है जबकि Intel अपनी 2nm 18A प्रक्रिया पर आधारित Panther Lake चिप्स की ओर बढ़ रहा है।

LG CLOiD

एलजी ने अपना मल्टीटास्किंग ऑटोनॉमस होम रोबोट CLOiD पेश किया है जिसे लेकर कई लोगों का मानना है कि यह होम रोबोट मार्केट की बड़ी शुरुआत कर सकता है। मौजूदा घरेलू रोबोट जहां आमतौर पर सफ़ाई जैसे एक ही काम तक सीमित होते हैं। वहीं CLOiD AI और विज़न-आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किचन में सामान लाने से लेकर कपड़े धोने में मदद जैसे कहीं अधिक मुश्किल घरेलू काम कर सकता है।

यह रोबोट अपने सिर में मौजूद सेंट्रल AI कंट्रोल सिस्टम से ऑपरेट होता है। CLOiD में चिपसेट, डिस्प्ले, कैमरे, सेंसर, स्पीकर्स और वॉयस-ड्रिवन जेनरेटिव AI शामिल हैं। यह पूरा सेटअप रोबोट को यूज़र्स के साथ स्वाभाविक बातचीत, घर के माहौल और दिनचर्या को समझने और कनेक्टेड घरेलू उपकरणों को अपने आप मैनेज करने में इनेबल बनाता है।