लग्जरी स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर Caviar ने Apple iPhone 14 Pro का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी स्मार्टफोन के लग्जरी वेरियंट को हीरे और कीमती मेटल के साथ कस्टमाइज़ करने के लिए जानी जाती है। नए आईफोन 14 प्रो के लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की बॉडी में Rolex वॉच को इंटिग्रेट किया गया है। इसके अलावा इसमें एक रेस कार कंट्रोल पैनल के डेकोरेटिव सेंसर भी मिलते हैं। आपको बताते हैं हैं iPhone 14 Pro Limited Edition के फीचर्स व कीमत के बारे में सबकुछ…
iPhone 14 Pro के लिमिटेड एडिशन में रियर पर Rolex Daytona को इम्बेड किया गया है। यह बेहद अब तक की सबसे स्लिम डिजाइन वाली वॉच है। Daytona, कैवियर के अपडेटेड कलेक्शन- Grand Complications का हिस्सा है।
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज बनाने वाले रूसी ब्रैंड Caviar के Daytona कलेक्शन के पहले एंबेसडर, मोटर रेसर Malcolm Campbell है, जिन्हें ग्राउंड स्पीड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का खिताब हासिल है।
आईफोन 14 प्रो के लिमिटेड एडिशन में डेकोरेटिव स्पीडोमीटर और स्विच को बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। और इसे एक सुपरकार के डैशबोर्ड के तस्वीर की तरह उकेरा गया है। इसे बनाने में 18 K गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया, ‘Golden Rolex Daytona अपने आप में एक आर्टपीस है। और अब इसे टेलेट्स ऐप्पल स्मार्टफोन के साथ मिला दिया गया है, जिससे शायद फिलहाल यह मानवता का सबसे प्रासंगिक इन्वेशन है- वाकई एक यादगार काम।’
आईफोन 14 प्रो की मल्टी-लेवल बॉडी को बनाने में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। और रोलेक्स के ब्लैक डायल, केस व ब्रेसलेट बनाने के लिए ब्लैक PVD कोटिंग दी गई है।
iPhone 14 Pro Rolex watch Limited Edition Price
आईफोन 14 प्रो रोलेक्स वॉच लिमिटेड एडिशन की कीमत 133,670 डॉलर (करीब 1.1 करोड़ रुपये) है।
पिछले साल कैवियर ने आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स के भी लिमिटेड लग्जरी एडिशन लॉन्च किए थे। इन प्रोटोटाइप मॉडल्स को ब्लैकेंड टाइटेनियम के साथ कवर किया गया था।