CAT S75 Rugged Phonelaunched: CAT फोन को उनकी मजबूत बिल्ड के लिए जाना जाता है। Bullitt Group के मालिकाना हक वाली कंपनी ने अब अपना नया Rugged Phone CAT s75 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें टू-वे सैटलाइट मैसेजिंग सपोर्ट के लिए मीडियाटेक का NTN चिप दिया गया है। बता दें कि नए CAT S75 रग्ड फोन में सारे स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन Motorola Defy रग्ड फोन वाले ही हैं।

CAT S75 Features

CAT S75 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि इसमें दो साल त ऐंड्रॉयड व 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस रग्ड फोन में मिलट्री लेवल सर्टिफिकेट Mil-Spec 810H दिया गया है और 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह ठीक रहता है। इसके साथ ही धूल, रेत और मिट्टी में भी हैंडसेट खराब नहीं होता।

कैमरे की बात करें तो इस रग्ड फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो फीचर मिलते हैं। नए CAT S75 का वजन 268 ग्राम और डाइमेंशन 171 x 80 x 11.9 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन हाई-प्रेशर वॉटर जेट को भी झेल सकता है।

कीमत की बात करें तो CAT s75 को 634 डॉलर (करीब 52,600 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन अभी चुनिंदा रिटेलर के पास प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी द्वारा अगले हफ्ते आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2023 में इस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है।