Buy Cheapest Portable Heater online under 2000 rupees: कड़ाके की सर्दी उत्तर भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है। लगातार गिरते तापमान और सूरज की रोशनी ना होने पर जो एक चीज ठंड में राहत देती है, वो है इलेक्ट्रिक हीटर। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से पोर्टेबल हीटर ले सकते हैं। इन सस्ते पोर्टेबल हीटर (Cheapest Portable Heater) का सबसे बड़ा फायदा है कि इन्हें आसानी से कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है और इन्हें एक जगह फिट करने की टेंशन नहीं होती। आज हम आपको 2000 रुपये से कम में आने वाले चुनिंदा पोर्टेबल हीटर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं।

Orient Electric Areva Portable Room Heater

कम जगह घेरने वाला ओरिएंट का यह पोर्टेबल रूम हीटर 100 प्रतिशत कॉपर मोटर के साथ आता है। इसमें 2300RPM हाई-स्पीड मोटर दी गई है। इस रूम हीटर में 1000W के दो हीटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो सर्दियों में पूरे रूम में गर्माहट देते हैं।

1 साल तक नो रिचार्ज! जियो-एयरटेल-Vi के सबसे सस्ते प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत बंपर फायदे

इस रूम हीटर में प्रोटेक्शन के साथ-साथ इन-बिल्ट सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस रूम हीटर में हीटिंग एलिमेंट से जलने का खतरा नहीं है और ओवरहीटिंग व आग लगने के खतरे भी नहीं है। कंपनी इस रूम हीटर पर एक साल की वारंटी दे रही है।

ऐमजॉन इंडिया से इस रूम हीटर को 1449 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Surya Grahan 2025 Date: इस दिन लग रहा है अगला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं यह Solar Eclipse

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

ऑरपैट कंपनी के इस रूम हीटर को 1130 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनडोर यूज के लिए बने इस पोर्टेबल हीटर का डाइमेंशन 23D x 21W x 13H सेंटीमीटर है। इसका वजन 1012 ग्राम है और यह कॉर्डेड इलेक्ट्रिक पावर सोर्स के साथ आता है।

इस हीटर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 250 स्क्वायर फीट तक के कमरे को गर्म कर सकता है और इसमें लॉन्ग लाइफ के लिए प्योर कॉपर वायर मोटर दी गई है। 2000Watt हीट सेटिंग के साथ आने वाला यह हीटर फैन के चलते थोड़ा शोर करता है। प्लास्टिक और मेटल के साथ आने वाले इस वाटर हीटर में सेफ्टी मेश ग्रिल दी गई है।

Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater with 2 Heat Setting

क्रॉम्प्टन इंस्टा कॉम्फी 800Watt रूम हीटर तेजी से गर्म होता है और डुअल हीट सेटिंग फीचर के चलते आप अपनी जरूरत के मुताबिक, टेम्परेचर सेट कर सकते हैं।

स्लीक और एलिगेंट डिजाइन के साथ आने वाला यह हीटर 400W+400W के दो हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। कंपनी इस हीटर पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इस हीटर को 1298 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।