Apple ने अपने सालाना लॉन्च इवेंट It’s Glowtime इवेंट में लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठा दिया। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कंपनी के नए फोन्स हैं। बता दें कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतें पिछले जेनरेशन आईफोन्स जितनी ही है। जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के दाम पहले से थोड़े कम किए गए हैं।

बता दें कि फिलहाल चारों नए आईफोन्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 20 सितंबर से iPhone 16 Series की बिक्री शुरू हो जाएगी। म आपको बता रहे हैं कि भारत में इन चारों लेटेस्ट आईफोन्स की कीमत क्या है।

Apple iPhone 16 vs iPhone 15: आईफोन 16 या आईफोन 15, कौन सा ऐप्पल फोन ज्यादा बेस्ट? जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा

सबसे खास बात है कि इस बार ऐप्पल ने iPhone 16 Pro Series के दाम बढ़ाने की जगह कम कर दिए हैं। और इस सीरीज की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। लेकिन आईफोन 16 प्रो इसके बावजूद अमेरिका में ज्यादा सस्ता है। आईफोन 16 प्रो की कीमत यूएस में करीब 83,891 डॉलर है यानी भारत में iPhone 16 Plus की कीमत से भी कम।

Apple iPhone 16
price in India
StoragePriceBank Discount (₹) (Axis, ICICI, Amex)Net effective price (₹)
128GB79,9005,00074,900
256GB89,9005,00084,900
512GB1,09,9005,0001,04,900
Apple iPhone 16 Plus
price in India
StoragePriceBank Discount (₹) (Axis, ICICI, Amex)Net effective price (₹)
128GB89,9005,00074,900
256GB99,9005,00084,900
512GB1,19,9005,0001,14,900
भारत में iPhone 16 व iPhone 16 Plus की कीमत

बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स को भारत में काफी आक्रामक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। ऐप्पल ने बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। यानी 128 जीबी वाले iPhone 16 को 74,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, यूएस में इस वेरियंट का दाम 67,000 रुपये (बिना टैक्स) है और कनाडा में 70,000 रुपये के आसपास।

किस देश में सबसे सस्ता है iPhone 16 Pro?

आईफोन 16 प्रो को भारत में 1,19,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। लेकिन पश्चिमी देशों- जैसे यूएस और कनाडा में 6.3 इंच वाले इस फ्लैगशिप ऐप्पल फोन को 90,000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है।

Apple iPhone 16 Pro
price in India
StoragePriceBank Discount (₹) (Axis, ICICI, Amex)Net effective price (₹)
128GB1,19,900
5,000
1,14,900
256GB1,29,9005,0001,24,900
512GB1,49,9005,0001,444,900
1TB1,69,9005,0001,64,900

इसके अलावा दुबई और चीन में भी iPhone 16 Pro भारत से कम दाम पर लिया जा सकता है। इन बाजारों में यह आईफोन 1 लाख रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है यानी भारत से करीब 15,000 रुपये सस्ता मिल जाएगा।

किस देश में सबसे सस्ता है iPhone 16 Pro Max?

आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन यूएस में अभी भी सबसे सस्ता है। iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यूएस में 1,00,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा है यानी भारत से करीब 40,000 रुपये कम दाम पर यह फोन मिल जाएगा।

Apple iPhone 16 Pro Max
price in India
StoragePriceBank Discount (₹) (Axis, ICICI, Amex)Net effective price (₹)
256GB1,44,9005,0001,39,900
512GB1,64,9005,0001, 59,900
1TB1,84,9005,0001,79,900
iPhone 16iPhone 16 PlusiPhone 16 ProiPhone 16 Pro Max
भारत79,900 रुपये89,900 रुपये1,19,900 रुपये1,44,900 रुपये
यूएस799 डॉलर (67,096 रुपये)899 डॉलर (75,493 रुपये)999 डॉलर (83,891 रुपये)1199 डॉलर (1,00,686 रुपये)
यूके799 पाउंड (87,776 रुपये)899 पाउंड (98,762 रुपये) 999 पाउंड (1,09,747 रुपये)1199 पाउंड (1,31,719 रुपये)
दुबई (UAE)AED 3,399 (76,687 रुपये)AED 3,799 (85,712 रुपये)AED 4,299 (96,993 रुपये)AED 5,099 (1,31,719 रुपये)
चीन RMB 5,999 (70,760 रुपये)RMB 6,999 (Rs 82,556 रुपये)RMB 7,999 (94,351रुपये)RMB 9,999 (1,17,942 रुपये)
हॉन्ग कॉन्गHK$ 6,899 (74,314 रुपये)HK$ 7,699 (82,931 रुपये) HK$ 8,599 (92,626 रुपये)HK$ 10,199 (1,09,861 रुपये)
वियतनामVND 22,999,000 (78,272 रुपये)VND 25,999,000 (88,482 रुपये)VND 28,999,000 (98,692 रुपये)VND 34,999,000 (1,19,112 रुपये)
सिंगापुर S$ 1,299 (83,565 रुपये)S$ 1,399 (89,998 रुपये)S$ 1,599 (1,02,864 रुपये)S$ 1,899 (Rs 1,22,163 रुपये)
थाइलैंड฿ 29,900 (74,185 रुपये)฿ 34,900 (86,590 रुपये)฿ 39,900 (98,996 रुपये)฿ 48,900 (1,21,326 रुपये)
फ्रांस €969 (89,839 रुपये) €1,119 (1,03,746 रुपये)€1,229 (1,13,945 रुपये)€1,479 (1,37,124 रुपये)
जापान124,800 Yen (73,087 रुपये)139,800 Yen (81,871 रुपये)159,800 Yen (93,584 रुपये)189,800 Yen (1,11,153 रुपये)
कनाडा$1,129 (69,897 रुपये)$1,279 (79,184 रुपये)$1,449 (89,709 रुपये)$1,749 (1,08,282 रुपये)
ऑस्ट्रेलियाA$ 1,399 (78,370 रुपये)A$ 1,599 (89,574 रुपये)A$ 1,799 (1,00,778 रुपये)A$ 2,149 (1,20,385 रुपये)

iPhone 16 या iPhone 16 Pro Max के इंटरनेशनल वेरियंट को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान…

ध्यान रखें कि आईफोन 16 या आईफोन 16 प्रो मैक्स को अगर आप भारत से बाहर किसी और देश से खरीदते हैं तो इसमें फीचर्स तो भारतीय वेरियंट जैसे ही मिलेंगे। लेकिन कुछ बातों पर गौर देना जरूरी है।

यूएस से अगर आप iPhone 16 या iPhone 16 Pro Max खरीदते हैं तो इनमें आपको फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। यूएस में आईफोन्स सिर्फ eSIM सपोर्ट करते हैं। जबकि इंडियन वेरियंट सिंगल नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है और ईसिम भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा ध्यान रखें कि कुछ देशों में नेटवर्क-लॉक्ड आईफोन्स भी बेचे जाते हैं और इनमें भारत का सिम कार्ड नहीं चलेगा। इसलिए ध्यान रखें कि विदेश से आईफोन लेने के दौरान आईफन 16 या आईफोन 16 प्रो का अनलॉक्ड वेरियंट ही खरीदें।