मोटोरोला ने सोमवार को नया बजट स्मार्टफोन Moto e3 Power लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है। इतनी कीमत में फोन लाने से भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन के बीच टक्कर और कड़ी हो गई है। बजट स्मार्टफोन में इस फोन का सीधा मुकाबला शियोमी Redmi 3S और Redmi 3S प्राइम, लेनेवो Vibe K5 और कूलपैड Note 3 लाइट से होगा। यहां हम 6999 रुपए वाले शियोमी रेडमी 3एस की तुलना मोटो ई3 पावर की से करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।

डिस्प्ले :
मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ में 720X1280 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलेगा। वहीं रेडमी 3एस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, यह भी मोटो ई3 पावर की तरह ही 720X1280 पिक्सल का रिजोल्यूशन देती है।

हार्डवेयर :
मोटो ई3 पावर में 1GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं शियोमी रेडमी 3एस 1.1GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा :
मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रेडमी 3एस के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Read Also: Samsung फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लाई दो नए स्मार्टफोन, साथ में मिल रहा 1GB के प्राइस में 10GB का डेटा

[jwplayer 18vcZReN]

 रेडमी 3एस खरीदने पर कम कीमत में ज्यादा बैटरी पावर, ज्यादा मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है।
रेडमी 3एस खरीदने पर कम कीमत में ज्यादा बैटरी पावर, ज्यादा मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है।

बैटरी और कीमत :
8999 रुपए की कीमत वाले मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है, वहीं 6999 रुपए की कीमत वाले शियोमी रेडमी 3एस में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यानी रेडमी 3एस खरीदने पर कम कीमत में ज्यादा बैटरी पावर, ज्यादा मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है।

गैजेट्स और टेक से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक कीजिए।