Budget 2024 India Live Streaming: 2024-2025 वित्तीय वर्ष के लिए आने वाले अंतरिम बजट को पेश किया जाएगा। बता दें कि अंतरिम बजट एक अस्थाई वित्तीय प्लान होता है जिसके तहत जरूरी सरकारी सर्विसेज के लिए फंड रिलीज होता है ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों तक व्यवस्था सुचारू तौर पर चल सके। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (31 जनवरी 2024) से शुरू हो रहे बजट सेशन के तहत 1 फरवरी को Interim Budget 2024 पेश करेंगी।
Interim Budget 2024-2025: Date, Time
अंतरिम बजट 2024-2025 को 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे से बजट संबोधन की शुरुआत कर सकती हैं।
Budget 2024: Where to watch
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट संबोधन संसद के आधिकारिक चैनल पर लाइव देखा सकेगा। इसके अलावा आप जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर वेबसाइट पर भी लाइव अपडेट देख सकेंगे। ध्यान रहे कि जनसत्ता की वेबसाइट, मोबाइल वेब और ऐप पर बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर की जानकारी ली जा सकती है।
वित्त मंत्री सीतारमण का बजट संबोधन संसद, संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। इन सभी प्लेटफॉर्म के यूट्यूब चैनल पर बजट लाइव स्ट्रीम होगा।
PIB के यूट्यूब चैनल पर भी बजट स्पीड को लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
बजट 2024 निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाने वाला छठवां बजट है। और इसमें फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए रेवेन्यू कलेक्शन और बजट एलोकेशन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।