Reliance Jio GigaFiber, जियो के ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए BSNL ने अपना धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है। यह ऑफर फाइबर टू द होम (FTTH) पर उपलब्ध है। BSNL ने कुल 4 प्लान पेश किए हैं। सभी प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। पहले प्लान में यूजर्स को 50mbps की स्पीड का 500 GB डेटा दिया जाएगा। 500GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 4mbps की मिलेगी।
इस प्लान की कीमत 3,999 रुपए है। वहीं BSNL के दूसरे प्लान में 60mbps की स्पीड का 1000GB डेटा दिया जा रहा है। 1,000GB की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 4mbps की रह जाएगी। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। तीसरे प्लान में यूजर्स को 80mbps की स्पीड का 2TB (2048 GB) डेटा दिया जाएगा। 2TB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 6mbps की मिलेगी। इस प्लान की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं BSNL के चौथे प्लान में 100mbps की स्पीड का 3TB (3,072GB) डेटा दिया जा रहा है। 3TB की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 4mbps की रह जाएगी। इसकी कीमत 16,999 रुपए है।

बीएसएनएल ने हाल ही में चेन्नई में अपने एक प्रीमियम प्लान की लिमिट को बढ़ा दिया था। अब बीएसएनएल अपने 4,999 रुपए के प्लान में 1.5TB डेटा दे रहा है। पहले इस प्लान में 1TB डेटा मिलता था। डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2mbps की रह जाएगी। इसके अलावा BSNL के  999 रुपए के FTTH प्लान में 60mbps की स्पीड के साथ 250GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं बीएसएनएल के  Rs 1,299, Rs 1,699, Rs 1,999 और Rs 2,999 के प्लान में 80mbps की स्पीड दी जी रही है।

Rs 1,299 के प्लान में 400GB डेटा, Rs 1,699 के प्लान में 550GB डेटा, Rs 1,999 के प्लान में 800GB डेटा और Rs 2,999 के प्लान में 900GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं इन सभी प्लान्स में हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 2mbps की रह जाएगी और इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। आपको बता दें कि BSNL के इन सभी प्लान्स की वैधता एक महीने की है।