BSNL 21 अगस्त से हर रविवार को भारत के किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर मुफ्त अनलिमिटेड काॅल्स की सुविधा देगा। दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर इस स्कीम की घोषणा की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”15 अगस्त 2016 से पूरे भारत में सभी रविवार को BSNL लैंडलाइन से किसी भी नेटवर्क के मोबाइल और लैंडलाइन पर अनिलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की जा सकेगी।” PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की अन्य जानकारी का खुलासा 15 अगस्त को किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL 14.35 मिलियन उपभोक्ताअों के साथ 57 परसेंट मार्केट शेयर रखती है। BSNL वर्तमान में कॉम्िप्लमेंट्री सेवा के तौर पर देश भर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। Airtel ने हाल ही में ऐसी ही सेवा लॉन्च की है, जो पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती है। Airtel ने नए ‘myPlan Infinity’ में लोकल, एसटीडी और रोमिंग भी उपलब्ध है।
Airtel का पोस्टपेड प्लान 1199 रुपए से शुरू हुआ है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्लेक्सिबल डाटा एक साथ मुहैया कराया जाएगा। कस्टमर्स 1199 रुपए चुकाकर लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1 जीबी 1GB 3G/4G डाटा और Wynk Music and Wynk Movies का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। 1599 रुपए का एक और प्लान है जिसमें local, STD, और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन, 5GB 3G/4G data और Wynk Music and Wynk Movies का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 1,999 और 2,999 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस काॅलिंग, 100 फ्री एसएमएस और क्रमश: 10 जीबी व 20 जीबी 3G/4G डाटा Wynk सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाएगा।
READ ALSO: Jio Mi-Fi पर तीन महीने तक मुफ्त 4G डेटा, जानें कैसे और कितने में मिलेगी यह wi-fi डिवाइस
